स्कॉर्पियो से गोवंश पशुओं वध करने हेतु ले जा रहे 4 अंतर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्कॉर्पियो से गोवंश पशुओं वध करने हेतु ले जा रहे 4 अंतर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आजमगढ़|स्वाट टीम और जीयनपुर पुलिस अजमतगढ़ तिराहे पर आपस में अपराध वह अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो स्कॉर्पियो गाड़ी से घोसी की तरफ से आ रहे हैं इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा अजमतगढ़ तिराहे से नरहन किराए पर पहुंचकर आने वाली स्कॉर्पियो का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद दो गाड़ियां आती दिखाई दी पुलिस बल द्वारा रास्ता जाम कर आ रही दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा करने पर दोनों गाड़ियों से कुछ बदमाश उतरकर कहे कि मारो नहीं तो पकड़े जाओगे और जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर एक बदमाश ने फायर कर दिया पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए चार अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया व 4 अभियुक्त अंधेर एवं कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम इमरान ग्राम शाहपुर नेवादा दूसरे ने अपना नाम राजू उर्फ तौसीफ निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज तीसरे ने राजू उर्फ सदरे आलम ग्राम खालिसपुर थाना जीयनपुर और चौथे ने अपना नाम रशीद अहमद उर्फ डब्लू उर्फ मामा निवासी हकीमत पूरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है अभियुक्तों के दो तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस दो स्कॉर्पियो गाड़ी चार राशि बछड़ा 7 नायलॉन की रस्सी एक आरी 2 चापढ़ एक चाकू दो मोबाइल बरामद हुआ अभियुक्तों का गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया


ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीड़ित ने एस एस पी दरबार में लगाई न्याय की गुहार

Thu Jan 21 , 2021
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के देवा बिन्दवल गांव की रहने वाली भानमती पत्नी हरीनाथ ने पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा भानमती का पति हरिनाथ काफी वृद्ध है मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने बच्चों का पेट पालता है भानमती का बड़ा पुत्र अशोक जो विदेश  में नौकरी करता है […]

You May Like

advertisement