बिहार:पुलिस की दबाव से अपहृत 4 वर्षीय नैयर बरामद

पुलिस की दबाव से अपहृत 4 वर्षीय नैयर बरामद

अररिया सवांदाता

अररिया । जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी व किसान सलाहकार मो नैयर आलम का चार वर्षीय पुत्र अफसर नैय्यर का शनिवार दोपहर करीब 03 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया था ।उक्त जानकारी देते हुए एसपी हृदयकांत ने रविवार को नगर थाना में एक प्रेस वार्त्ता आयोजित कर कहा कि शनिवार की दोपहर चार वर्षीय मासूम अफसर नैयर ट्यूशन पढ़ने घर से दोपहर करीब 03 बजे बगल में गया था । जहा अफसर को उसका मुँह बोला मामा बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बैरगाछी निवासी मंटू उर्फ सरवर पिता स्व साबिर ने अपहरण कर बच्चे को किसी अन्य साथी के हवाले कर दिया था। वही शनिवार को दोपहर करीब चार बजे बच्चे का पिता मो नैयर आलम के मोबाइल संख्या 7903378234 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल संख्या 6299934867 से कॉल आया था कि अगर बच्चे की सलामती चाहते हो तो 30 लाख रुपये का व्यवस्था करो व मेरे द्वारा कहे जाने वाले जगह पर पहुँचा दो
रुपया नहीं पहुंचाने पर बच्चे को मार दिया जाएगा। वही अपहरणकर्ता का फोन आते ही बच्चे के माता-पिता बदहवास हो गया। बच्चे के पिता नैयर ने अपनी सूझ-बूझ से जोकीहाट थाना में कांड संख्या 455/21 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने इसकी सूचना एसपी हृदयकांत को दिया । सूचना मिलते ही एसपी हृदयकांत की निर्देश पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में आठ थानों के थानाध्यक्षो की टीम गठित की गई। तथा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम लगातार छापामारी अभियान चलाया। इसी बीच अपहृता ने बच्चा को नगरथाना क्षेत्र के ककोड़वा वस्ती में किसी के घर छिपा दिया था। जब अपहृता को लग गया कि अब हम पकड़ा जाएंगे वो बच्चे को ककूड़वा बस्ती स्थित एक मस्जिद के पास अकेले छोड़ दिया
बच्चा ने किसी अज्ञात लोगों से कहकर अपने पिता का मोबाइल नंबर देकर बात कराने की बात कही। अज्ञात ने उस बच्चे को उसके पिता से बात करवाया। जिसमे वो अपने बारे में बताया कि हम मस्जिद के पास है। आनन फानन में बच्चे के माता पिता व परिजनो ने मस्जिद के पास पहुच कर बच्चे को अपने कब्जे में लिया। वहीं इस घटना से सुशासन सरकार की पुलिस प्रशासन के ना कामयाबी को भी कहीं ना कहीं दर्शाता है कि आने वाले समय में ऐसे अपराधी जिसकी अभी तक नहीं शिनाख्त हो सकी है और ना ही गिरफ्तारी हो सकी है दोबारा ऐसी कोई घटना कर सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नये सीएम

Mon Sep 20 , 2021
पूर्णिया सवांदाता कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद में पंजाब में शुरू हुए सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने पंजाब के नये सीएम पर फैसल मुहर लगा दी है. कांग्रेस आलाकमान की अनुमति के बाद पंजाब के नये सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. बता दें कि पंजाब के कल […]

You May Like

advertisement