उत्तराखंड: दरकती दीवारों के साए में सुनहरे भविष्य के सपने बुनने को मजबूर 404 छात्र-छात्राए,

पुरोला: मोरी सुदूरवर्ती अडोर बडासु पट्टी के 16 गांव के मध्य बने राजकीय इंटर कालेज सांकरी में 404 छात्र-छात्राएं दरकती दीवार के साए में सुनहरे भविष्य के सपने बुनने को मजबूर हैं। करीब 38 वर्ष पुराना यह विद्यालय भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। वर्ष 1982-83 में सांकरी में जूनियर हाईस्कूल का भवन बना था, जिसके बाद वर्ष 1987 में दसवीं तक की स्वीकृति मिली। लेकिन नया भवन नहीं बना। फिर 2014-15 में इस विद्यालय का इंटरमीडिएट में उच्चीकरण हुआ है। लेकिन भवन निर्माण तो दूर पुराने जर्जर भवन की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत के लिए बजट तक की स्वीकृति नहीं मिली। जबकि यह विद्यालय 16 गांव के मध्य का विद्यालय है।

इस विद्यालय में कोटगांव, गैंचवागांव, देवरा गांव, सांकरी, ओसला, गंगाड, ढाटमीर, पंवाणी, हलटाडी व मौताड आदि गांवों के नौनिहाल अध्ययनरत हैं। हाल यह है कि दो वर्ष पहले इस विद्यालय के चार कमरों के अतिरिक्त भवन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन, विभाग अथवा प्रशासन ने आज तक दीवारों के मरम्मत के लिए बजट जारी नहीं किया। इससे पूरा भवन गिरने की कगार पर है। हालांकि क्षतिग्रस्त भवन के एक कक्ष में छात्र-छात्राओं को नहीं बिठाया जाता है, लेकिन कक्षों के अभाव में बारिश और बर्फबारी होने पर विद्यालय प्रशासन के सामने क्षतिग्रस्त कमरे में बिठाने की मजबूरी है।

क्षेत्र प्रमुख बचन पंवार एवं जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत ने बताया कि जिला एवं क्षेत्र पंचायत बैठकों में प्रतिनिधियों ने कई बार सांकरी इंटर कालेज भवन निर्माण के लिए शासन व शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन आजतक विद्यालय भवन के लिए बजट नहीं मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सेमवाल ने बताया कि अभी तक तीन बार विभाग ने भवन निर्माण का प्रस्ताव मांगा है, किंतु बात इससे आगे नहीं बढ़ी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने ज़ीरा में 87 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का रखा नींव पत्थर

Sun Dec 19 , 2021
मक्खू ड्रेन की सफ़ाई के लिए 10 करोड़ और ज़ीरा में स्टेडियम के लिए किया 1करोड़ रुपए का किया ऐलान मुख्यमंत्री चन्नी ‘विश्वास-ए-पंजाब ’ खि़ताब से सम्मानित {फिरोजपुर/ज़ीरा,19 दिसंबर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों को याद करते हुये उप मुख्यमंत्री ने हरित और सफ़ेद क्रांति […]

You May Like

Breaking News

advertisement