405 लीटर कुल अवैध अंग्रेजी शराब (फॉर सेल ओनली हरियाणा)एवं 01 अभियुक्त गिरफ्तार

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह सर द्वारा समय समय पर दिए गये निर्देश के क्रम मे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेशानुसार,संयुक्त आबकारी
आयुक्त लखनऊ जोन एव उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के कुशल मार्गदर्शन मे अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध दिनांक 10/08/25 को विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 , एवं थाना गुरुबक्शगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर हरियाणा से वाहन नम्बर UP 27 BT 5663 से तस्करी कर बिहार राज्य को परिवहन करके ले जा रही अवैध शराब रॉयल ग्रीन विस्की 750 एमएल की 31 पेटी (372 बोतल)कुल 279 लीटर व रॉयल स्टैग विस्की 750 एमएल की 14 पेटी (168 बोतल) कुल 126 लीटर बरामद कुल 45 पेटी 450 बोतल 750 एमएल व शराब की मात्रा 405 लीटर कुल अवैध अंग्रेजी शराब (फॉर सेल ओनली हरियाणा)एवं 01 अभियुक्त गिरफ्तार नाम ओमकार पुत्र शिवशरन ग्राम मल्हपुर पोस्ट मल्हपुर थाना कांठ जनपद शाहजाहाँपुर,धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) वीएनएस व धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवम जब्तीकरण पिक अप सुजकी वाहन संख्या UP 27 BT 5613 एवम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 द्वारा थाना नसीराबाद में कुकहा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी। दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 40 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट कर 01 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया । जिले में कुल 405 लीटर अंग्रेज़ी मदिरा (फॉर सेल इन हरियाणा ओनली )और 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई एवं 02 अभियोग पंजीकृत किये गए ।ज़िले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।