नमामि गंगे मिशन कार्यक्रम में, 42 किलोमीटर पदयात्रा कर ,कार्यक्रम हुआ संपन्न

कन्नौज

नमामि गंगे मिशन कार्यक्रम में, 42 किलोमीटर पदयात्रा कर ,कार्यक्रम हुआ संपन्न

जनपद कन्नौज में नमामि गंगे मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l 59 यू0 पी0 बी0एन0 एन0सी0सी0 के तत्वाधान में कर्नल त्रिपुरारी कुमार सिंह के अधिनस्त अतुल गंगा मिशन का कार्यक्रम आयोजित हुआ l जिसमें सूबेदार महेश कुमार राय उनके साथ आए समस्त पी आई स्टाप सम्लित रहे l अतुल गंगा मिशन ऑफिसर साईवान और उनकी टीम बिल्हौर से निरीक्षण भवन कन्नौज तक 42 किलोमीटर पैदल यात्रा तय की l इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डॉक्टर शशि प्रभा अग्निहोत्री प्राचार्य पीएसएम डिग्री कॉलेज कन्नौज एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ प्रत्यूष चंद्र, डॉ ओमशंकर तिवारी, एनसीसी कैडेट्स आकांक्षा सिंह ने गंगा को अतुल गंगा मिशन की टीम को भागीरथी प्रयास का नाम दिया l साथ ही गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील की l नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेट्स धीरेंद्र कुमार ने नुक्कड़ नाटक पेश कर जो गंगा ग्रामों के कारण गंगा में कचरा फेंका जा रहा है l उसको ना फेंकने की बात कही l गंगा को स्वच्छ बनाना है l जल ही जीवन है l जल है तो कल है l जिसमें पीएसएम डिग्री कॉलेज कन्नौज के 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया l एस,बी,एस इंटर कॉलेज 15 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शांति व्यवस्था को बनाए रखने के क्रम में 7 लोगों का किया चालान

Sat Apr 10 , 2021
तिर्वा कन्नौज शांति व्यवस्था को बनाए रखने के क्रम में 7 लोगों का किया चालान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह ने 7 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की l मनोज कुमार पुत्र राकेश चंद्र निवासी ललिया पुर थाना तिर्वा […]

You May Like

advertisement