आज़मगढ़:मोटरसाईकिल व सोने की चैन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश 5 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़| सिधारी थाना क्षेत्र लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश 5 लुटेरे गिरफ्तार| पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे लूटेरो ,माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी व टाप 10 अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल निर्देशन में दिनांक-08.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मु0अ0स0 161/21 धारा 392 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगणो की तलाश हेतु लगातार चेकिंग की जा रही थी कि मुखवीर सूचना मिली कि जो दिनांक 06.07.2021 को सम्मोपुर गाँव के बाहर मोटरसाईकिल, मोबाईल, घड़ी, सोने चेन लूटे थे वही लूटेरे पाँच लोग शाहगढ़ के आगे रेलवे क्रासिग गौशाला के पास रेलवे लाईन किनारे एकान्त में लूटे हुए माल का बटवारा कर रहे है । मुखवीर की सूचना पर हमराही को बताकर क्षेत्र में विजय प्रताप सिंह मय राह हे0का0 पंकज भारती, का0 अभिषेक पाण्डेय व उ0नि0 जाफर खाँ को मकसद बताकर तलब किया गया। नि0अ0 मय रीहयान व उ0नि0 जाफर खाँ आ गये । मुखवीर खास को साथ लेकर शाहगढ़ रेलवे क्रासिंग के पहले खड़ा कराकर पुलिस टीम सरकारी वाहन से उतरकर मुखवीर को साथ लेकर अपने को शाहगढ़ गौशाला के तरफ बढ़े की पाँच ब्यक्ति आपस में कुछ बटवारा कर रहे थे कि मुखवीर द्वारा बटवारे कर रहे ब्यक्तियो के तरफ इशारा करके बताया कि वही है जो लूट के सामान का बटवारा कर रहे है और पिछे मुड़कर चला गया कि पुलिस टीम द्वारा पाँचों को मौके से समय 13.15 बजे दिन पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्तिओ का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम रवि रावत पुत्र अनील रावत सा0मो0 पुरानी कोतवाली आशिफगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, दूसरे ने अपना नाम सिन्टू निषाद पुत्र खरभान निषाद उर्फ खुड़भुड़ निषाद सा0मो0 दलालघाट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, तीसरे नें अपना नाम भोलू सिंह उर्फ प्रियान्शु सिंह पुत्र स्व0 राजेश सिंह सा0 बाकी खुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, चौथे ने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र गुड्डू सिंह सा0 बाकी खुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, पाँचवे ने अपना नाम विशाल खरवार उर्फ मनीष खरवार उर्फ निरहू पुत्र बाबूल खरवार बाकी खुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष बताया। रवि रावत के कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर दो कारतूस तथा पीले धातु की चैन टूटी हुई एक टुकड़ा जिसका वजन 5.710 ग्राम बरामद हुआ । सिन्टू निषाद के कब्जे से एक तमन्चा .303 बोर एक जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक पीली धातु का टूटा हुआ चैन बरामद हुआ। जिसका वजन 6.490 ग्राम है । भोलू सिंह उर्फ प्रियांशू सिंह के कब्जे से मो0सा0 यामाहा UP 50 BM 7735, R15S सफेद कलर तथा एक चाकू बरामद हुआ । अभिषेक सिंह पुत्र गुड्डु सिंह के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । एक Rado घड़ी गोल्डेन कलर व मो0सा0 UP61AH8641( लूट मे प्रयूक्त ) बरामद हुआ। विशाल खरवार उर्फ मनीष खरवार उर्फ निरहु के कब्जे से एक सैमसंग का मोबाईल बरामद हुआ । वादी दिब्यान्शु को बुलाया गया तो दिब्यान्शु व दिब्यान्शु के पिता सन्तोष वर्मा आ गये है तब मोटरसाईकिल, घड़ी, पीली धातु की चेन, मोबाईल को दिखाया गया तो देखते ही बताये कि यह मेरा ही सामान है । पकड़े गये व्यक्तियो को अपराधी को दि0 08.07.2021 समय 15.55 बजे वहद ग्राम शाहगढ़ (गौशाला के पूरब रेलवे लाईन के पास) गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को, 40 हजार प्रकरण चिन्हांकित, 322 खण्डपीठों का गठन, विशेष न्यायाधीश की नियुक्ति

Fri Jul 9 , 2021
   जांजगीर-चांपा, 9 जुलाई, 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में भी तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत […]

You May Like

Breaking News

advertisement