पुलिस पर फायर कर भाग रहे 5 अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

पुलिस पर फायर कर भाग रहे 5 अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

 बैठौली पुलिया के पास से पुलिस ने 5 अपराधियो को 50 किग्रा नाजायज गांजा व अवैध तमंचा, कारतूस सहित होण्डा सिटी कार व पल्सर मो0सा0 के साथ किया गिरफ्तार

आजमगढ़*पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह* द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार वाहनो की चेकिंग हाफिजपुर चौराहे पर की जा रही थी कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बैठौली पुलिया के पास 5 संदिग्ध व्यक्ति खड़े है जिनके पास अबैध असलहा है जो किसी आपराधिक घटना को कारित करने की फिराक में है । इस सूचना पर निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा हाफिजपुर चौराहे से प्रस्थान कर बैठोली पुलिया के पास पहुचे कि पुलिस टीम को देखते ही उक्त खड़े व्यक्तियो में एक ने आचानक चिल्लाकर कहा कि मारो गोली पुलिस वाले है । इतने में उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये । पुलिस टीम  द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर घेर कर मौके पर ही पाचो व्यक्तियो को  दिनांक- 17.01.2021 को समय 21.40 बजे पकड़ लिया गया  । मौके पर तलाशी से अभियुक्त गण के पास से 50 किग्रा नाजायज गांजा, एक अदद .315 बोर तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर  व अपराध में प्रयुक्त एक अदद होण्डा सिटी कार व एक अदद पल्सर मो0सा0 बरामद हुआ । नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 1.श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय साकिन जानकीपुर थाना तहबरपुर 2. पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय साकिन जानकीपुरम थाना तहबरपुर 3. लालू पुत्र शिवनाथ निवासी जानकीपुरम थाना तहबरपुर  4. प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन बसही जरमेजपुर थाना तहबरपुर 5. जिलाजीत पुत्र स्व0 विदेशीराम निवासी तहबरपुर थाना तहबरपुर बताये । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 19/2021 धारा 307,34 IPC  बनाम गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण व मु0अ0सं0 20/2021 धारा  3/25 A. Act. बनाम श्रीकान्त राय व मु0अ0सं0-21/2021 धारा 8/20 N.D.P.S. एक्ट बनाम 1.श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय साकिन जानकीपुर थाना  2. पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय साकिन जानकीपुरम थाना तहबरपुर 3. लालू पुत्र शिवनाथ निवासी जानकीपुरम थाना तहबरपुर 4. प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन बसही जरमेजपुर थाना तहबरपुर 5. जिलाजीत पुत्र स्व0 विदेशीराम निवासी तहबरपुर थाना तहबरपुर  6. महेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात साकिन दुर्वाशा मन्दिर थाना फूलपुर  के पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के संदर्भ में जन जागरूकता हेतु अतरौलिया नगर में बजरंग दल के जिला संयोजक व प्रखंड के अभियान प्रमुख वैभव चौरसिया के नेतृत्व में एक शोभा यात्रा

Mon Jan 18 , 2021
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के संदर्भ में जन जागरूकता हेतु अतरौलिया नगर में बजरंग दल के जिला संयोजक व प्रखंड के अभियान प्रमुख वैभव चौरसिया के नेतृत्व में एक शोभा यात्रा निकाली गई,जो नगर के दयानंद बाल मंदिर, बरन चौक, गोला क्षेत्र,बब्बर चौक,केशरी चौक,रामपूजन सिंह चौक […]

You May Like

advertisement