चित्रकूट में जहरीली शराब से 5 की मौत, योगी की सख्ती से नप गए SDM समेत 10 जिम्मेदार

*चित्रकूट में जहरीली शराब से 5 की मौत, योगी की सख्ती से नप गए SDM समेत 10 जिम्मेदार

रिपोर्टर / सोनी चौहान

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से  हुई 5 लोगों की मौत की घटना पर सख्ती दिखाई है. सीएम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी (SDM) राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सीओ राजापुर रामप्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन  चित्रकूट को निलंबित करने का आदेश दिया है. इस मामले में कुल 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरी है. 10 को सस्पेंड किया गया जबकि एक की सेवा समाप्त की गई है.
इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल, राजापुर भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. इतना ही नहीं ग्राम चौकीदार खोपा सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं. जबकि आबकारी निरीक्षक अशरफ अली, आबकारी सिपाही सुशील और संदीप सस्पेंड को भी किया गया है. वहीं इस क्षेत्र के देशी शराब के ठेकेदार रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर हिरासत में ले लिया गया है. गावं के ही त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीजकर उसे गिरफ्तार किया गया है. 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

Mon Mar 22 , 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि प्रेक्षागृह मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन का भी केंद्र बने। रामगढ़ताल के किनारे करीब 52 करोड़ की लागत से बने योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र का सीएम योगी ने किया लोकार्पण । सीएम ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्रेक्षागृह […]

You May Like

advertisement