आज़मगढ़: स्कार्पियों से चोरी व लूट करने वाले जनपद बिजनौर के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार


थाना- रानी की सराय जनपद आजमगढ़
स्कार्पियों से चोरी व लूट करने वाले जनपद बिजनौर के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
800 ग्राम चांदी,17.5 ग्राम सोन के आभूषण, 16940 रूपया नकद, 03 तमंचा, 05 जिंदा कारतूस .315 बोर, 5 मोबाइल फोन, बैंग काटने का कटर बरामद
दिनांक 20.5.2022 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह व स्वाँट टीम द्वितीय प्रभारी उप नि0 श्री राजकुमार सिंह मय हमराह व उपनिरीक्षक कमल नयन दुबे थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा हाईवे मार्ग रूदरी अण्डर पास के पास स्थित प्राईमरी पाठशाला के पीछे से पांच नफर बदमाशो को लूट की योजना बनाते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम

  1. मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ ग्राम हरिसिंह का भोगला थाना रायपुर शादाब जनपद बिजनौर,
  2. अनीस पुत्र यासीन ग्राम भोगनवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  3. नफीस पुत्र यासीन ग्राम शादीपुर डाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  4. जीशान पुत्र नसीम ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर,
  5. नाजिम पुत्र यामीन ग्राम कीरतपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर बताये
    जिनकी जामा तलाशी से मौके पर 1600 रुपया नगद, 5 अदद मोबाइल, 3 अदद तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभि0गणो से पूछताछ की गई तो सभी ने अलग अलग व सामूहिक रूप से बताया कि साहब हम लोगो का एक गिरोह है जिससे हम लोग मोटर गाड़ी, बस मे यात्रियो का सामान चौन काट कर जेवरात व नकदी चुरा लेते है तथा सवारी यदि जान जाती है तो हम मारपीट कर तमंचा दिखाकर रूपये , पैसा, गहना छीन लेते है। इससे पूर्व जनपद संतकबीर नगर, बिजनौर, झांसी व आजमगढ़ से चोरी लूट अस्लाह व चाकू मारपीट आदि मुकदमो मे हम लोग जेल गये है ।
    कुछ दिन से अम्बेडकरनगर मे किछौछा शरीफ दरगाह मे रूककर जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकर नगर मे स्कार्पियो गाड़ी से घूम फिरकर टैम्पू , टैक्सी बस मे बैठकर भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर यात्रियो, विशेषकर महिलाओ कके बैग व शूटकेश को खोलकर , ताला तोड़कर, चौन काटकर नगदी व जेवर चुरा लेते है तथा महिलाए अकेली मिल जाये तो लूट भी लेते है । साहब आजमगढ़ मे हम लोग भवरनाथ चौराहा, नरौली चौराहा, रोडवेज , चेकपोस्ट तिराहा रानी की सराय, निजामाबाद आदि भीड – भाड़ वाले स्थानो पर मौका पा कर चोरी छिनैती कर लेते है ।
    दिनांक 15.5.2022 को समय रात साढे तीन चार बजे हममे से मो0 जीशान पुत्र यामीन ने महिला को पकड़कर गाड़ी मे बैठाकर लाकेट, लौंग, बाली कान की लूट कर कुछ दुर आगे जाकर उतार दिया था महिला विरोध कर रही थी तो उसे मारा पीटा भी था
    दिनांक 11/12-4-22 की रात ग्राम सिरसाल के पास एक घर मे जाकर हम पांचो लोग व उस दिन हम लोगो के साथ मो0 यामीन पुत्र स्व0 नजीर ग्राम पायला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर भी थे । सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी पचपन हजार चोरी किया था ।
    दिनांक 10.02.2022 को दिन मे लगभग 11 बजे नरौली चौराहे से आटो मे मो0 जीशान , अनीस , नफीस, जीशान बैठकर तथा स्कार्पियो मे मो0 यामीन व नाजिक पीछे पीछे चल रहे थे, बनारस मार्ग पर कुछ दुर जाकर बैग का चौन काटकर बैग मे रखे सोने के जेवरात चोरी किये थे ।
    दिनांक 27.4.22 को नरौली चौराहे पर बस मे हम सभी महिला का बैग का चौन खोलकर सोने चादी के जेवरात तथा
    दिनांक 12.5.22 को अम्बेडकनगर रोडवेज पर एक महिला के बैग से सोन चांदी के जेवर चोरी किये थे ।
    साहब रानी की सराय स्टेशन के पास हम लोगो का बैग रखा है जिसे यामीन देख भाल कर रहे है। यदि आप चाहे तो कुछ जेवरात व पैसे अभी बचे है चलकर बरामद करा सकते है जिसपर पुलिस टीम रवाना होकर रेलवे स्टेशन रानी की सराय आयी। स्टेशन से लगभग सौ मीटर पहले अभि0गण ने गाड़ी रुकवा कर उतरकर आगेदृआगे चलकर रेलवे लाईन पार कर पेड़ो के नीचे आये तथा पुआल हटाकर तीन बैग निकाले तथा सभी ने सामूहिक व अलग-अलग बताया कि साहब जो मैने चोरी छिनैती किया है उसके कुछ सोने चांदी के जेवरात व रुपये महरून रंग के बैग की तरफ इशारा कर बताया कि इसी मे है तथा कुछ जेवरात को यामीन के पास है हम लोग जेबरात को बेचकर पैसा आपस मे बांट लेते है। किस के यहां बेचते है इसे यामीन ही बतायेगे पांचो अभियुक्तो की निशादेही पर एक प्लास्टिक की डिब्बी के अन्दर पीली धातु का लाकेट (मंगल सूत्र) , पीली धातु का एक जोड़ा कान का लर, पीली धातु की नाक की कील व पीली धातु के 06 मंगलसूत्र के दाने तथा आठ हजार सात सौ रुपये तथा सफेद धातु के 02 जोड़ी (04 अदद) पायल प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे मे तथा बच्चो के सफेद धातु के 04 जोड़ी पायल (08 अदद) , एक जोड़ा सफेद धातु का बाला, सफेद धातु का 15 अदद बिछवा, सफेद धातु का एक जोड़ा पाजेब, व सफेद धातु का पाजेव का घुघुरू का गुच्छा टुटा हुआ दिये और बताया कि इसे हम लोगो ने सिरसाल गावं से थाना रानी की सराय से 11/12-4-2022 को चोरी किया गया था । शेष रुपया व जेवरात खर्च हो गये है । पीली धातु के जेवरात का वजन 7.730 ग्राम व सफेद धातु के जेवरात का वजन 644 ग्राम है । तत्पश्चात उपरोक्त मे से अभि0गण मो0 जीशान े/व नसीम ने बैग से एक पारदर्शी डिब्बे से एक अदद लाकेट (मंगल सुत्र) पीली धातु, एक जोड़ा पीली धातु का कान का झाला व पीली धातु का कील दिया और बताया कि यह
    दि0 15.5.22 की प्रातः निजामाबाद क्षेत्र की एक महिला को गाड़ी मे बिठाकर मारपीट कर छीन लिया था जिसका वजन 10.00 ग्राम है । तथा सभी अभि0गण ने 6640 रुपया निकालकर दिया और बताया कि दस फरवरी को नरौली चौराहे पर टैम्पू मे बैठी सवारी से जेवर चोरी किया था । उसी की बिक्री का बचा हुआ रुपया है।
    शेष खर्च हो गया तथा एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर से सफेद धातु की 02 जोड़ी पायल निकाल कर दिया और बताया कि 27.4.22 को नरौली चौराहे पर बस से यात्री के बैग से चोरी किया था । उसी का बचा हुआ जेवर है । जिसका वजन किया गया तो 150 ग्राम है । और जो पैसा पहले आप लोगो ने हमारी तलाशी से पाया है वह भी सिरसाल चोरी का रुपया है । बरामद रुपया व जेवरात को कब्जा पुलिस मे लेकर बरामदगी के अनुसार थाना वार अलग दृअलग पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे मे रखकर सील सर्व मुहर कर नमूना मोहर अलग तैयार किया गया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इन घटनाओ के सम्बन्ध मे थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 176/22 धारा 323,504,506342,392 पचब पंजीकृत है तथा इसी प्रकार थाना सिधारी पर मु0अ0सं 78/2022 व 182/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है
    अपराध का तरीका
    अभियुक्तगण जनपद बिजनौर से स्कार्पियो से आकर जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर मे रूक कर भीड भाड व सुनसान स्थान पर जाकर सवारी गाड़ी टैम्पू , टैक्सी व बस मे बैठकर जहां सामान रखा होता है वही झुण्ड बनाकर बैग का चौन खोलकर या काटकर जेवरात व रूपया चोरी /लूट करते है तथा स्कार्पियो से भोग जाते है । इससे पुर्व भी अभियुक्तगण जनपद बिजनौर,झांसी, सन्तकबीरनगर, आजमगढ़ आदि जिलो से चोरी, लूट , शस्त्र बरामदगी , मादक द्रव्य आदि की बरामदगी मे जेल जा चुके है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 158/2022 धारा 399/402 भादवि बनाम

  1. मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ ग्राम हरिसिंह का भोगला थाना रायपुर शादाब जनपद बिजनौर,
  2. अनीस पुत्र यासीन ग्राम भोगनवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  3. नफीस पुत्र यासीन ग्राम शादीपुर डाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  4. जीशान पुत्र नसीम ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर,
  5. नाजिम पुत्र यामीन ग्राम कीरतपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर
    मु0अ0सं0 159/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम
  6. मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ ग्राम हरिसिंह का भोगला थाना रायपुर शादाब जनपद बिजनौर
    मु0अ0सं0 160/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनीस पुत्र यासीन ग्राम भोगनवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
    मु0अ0सं0 161/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नफीस पुत्र यासीन ग्राम शादीपुर डाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त नफीस पुत्र यामीन ग्राम शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
1.मु0अ0सं 34/20 धारा 380/457 भादवि थाना खलीलाबाद , सन्तकबीरनगर
2.मु0अ0सं 100/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर
3.मु0अ0सं 119/20 धारा 457/380 भादवि थाना खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर

  1. मु0अ0सं0 176/22 धारा 323,504,506342,392 पचब थाना निजामाबाद, आजमगढ़
  2. मु0अ0सं 78/2022 व 182/22 धारा 379 भादवि थाना सिधारी , आजमगढ़
  3. मु0अ0सं 112/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना रानी की सराय , आजमगढ़
    जिशान पुत्र नसीम ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर
    1.मु0अ0सं 66/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कीरतपुर , बिजनौर
    2.मु0अ0सं 34/20 धारा 380/457 भादवि थाना खलीलाबाद , सन्तकबीरनगर
    3.मु0अ0सं 98/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खलीलाबाद , सन्तकबीरनगर
  4. मु0अ0सं 119/20 धारा 457/380 भादवि थाना खलीलाबाद, सन्तकबीरनगर
  5. मु0अ0सं0 176/22 धारा 323,504,506342,392 पचब थाना निजामाबाद, आजमगढ़
  6. मु0अ0सं 78/2022 व 182/22 धारा 379 भादवि थाना सिधारी , आजमगढ़
  7. मु0अ0सं 112/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना रानी की सराय , आजमगढ़
    अनीस पुत्र यासीन ग्राम भोगनवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर
    1.मु0अ0सं 474/21 धारा 457/380 थाना कोतवाली , बिजनौर
    2.मु0अ0सं 626/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली , बिजनौर
    3.मु0अ0सं0 1128/17 धारा 147/302 भादवि थाना कोतवाली , बिजनौर
    4.मु0अ0सं 106/18 धारा 324/323/504 भादवि थाना कोतवाली , बिजनौर
  8. मु0अ0सं0 176/22 धारा 323,504,506342,392 पचब थाना निजामाबाद, आजमगढ़
  9. मु0अ0सं 78/2022 व 182/22 धारा 379 भादवि थाना सिधारी , आजमगढ़
  10. मु0अ0सं 112/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना रानी की सराय , आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्त
  11. मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ ग्राम हरिसिंह का भोगला थाना रायपुर शादाब जनपद बिजनौर,
  12. अनीस पुत्र यासीन ग्राम भोगनवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  13. नफीस पुत्र यासीन ग्राम शादीपुर डाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर,
  14. जीशान पुत्र नसीम ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर,
  15. नाजिम पुत्र यामीन ग्राम कीरतपुर थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर
    बरामदगी
    5 मोबाइल,
    3 तमंचा 315 बोर
    5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    चांदी के जेवर 800 ग्राम
    सोने के जेवर 17.5 ग्राम
    नगदी 16940 रुपया
    पुलिस टीम
    प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह।
    स्वाँट टीम द्वितीय प्रभारी उप नि0 श्री राजकुमार सिंह मय हमराह
    उपनिरीक्षक कमल नयन दुबे थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: खोए हुए अपने मोबाइल पाकर खुशी से चहक उठे 41 चेहरे

Sat May 21 , 2022
*कन्नौज खोए हुए अपने मोबाइल पाकर खुशी से चहक उठे 41 चेहरे । आजपुलिस अधीक्षक कार्यालय कन्नौज में सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए 41 मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किए गए।जिन्हें पाकर मोबाइल स्वामी खुशी से फूले नहीं समाए तथा कन्नौज पुलिस को धन्यवाद दिया।विदित […]

You May Like

advertisement