अयोध्या : कार समेत 5 युवक नहर में गिरे, तीन की मौत:बारात से वापस लौट रहे थे युवक

अयोध्या:——-
कार समेत 5 युवक नहर में गिरे, तीन की मौत:बारात से वापस लौट रहे थे युवक
▪️ सभी अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले,गंगोली में हुआ हादसा
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या में बीती देर रात हुआ बड़ा हादसा हुआ है।बारात से वापस लौट रहे 5 युवक कार समेत गंगौली नहर में गिर गए जिसमें तीन की मौत हो गई है।जबकि दो लोगों को जीवित बचा लिया गया हैlहादसे के दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी।हादसे के शिकार सभी युवक अंबेडकरनगर जनपद के रहने वाले हैं।यह हादसा थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत गंगोली नहर में हुआ हैl इसी क्षेत्र में बारात आई हुई थीl
अतुल पांडे,रवि शर्मा व श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई
21 अप्रैल को समय करीब 22:30 बजे हुए हादसे में विजय पांडे पुत्र अमरनाथ पांडे उम्र करीब 28 वर्ष, अतुल पांडे पुत्र राम शंकर पांडे उम्र करीब 25 वर्ष, रवि शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष, श्रवण पांडे पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे उम्र करीब 31 वर्ष, अरविंद कुमार पुत्र अनिरुद्ध कुमार उम्र करीब 42 वर्ष, पता निवासी बैरमपुर थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकरनगर दुर्घटना के शिकार हुए हैंl सभी निवासी बैरमपुर थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकरनगर के रहने वाले हैंl जिसमें विजय पांडे व अरविंद कुमार पांडे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैl मौके पर अधिकारीगण व एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैl गाड़ी को नहर से बाहर निकलवाने का प्रयास चल रहा हैl घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई हैl
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या आरके चतुर्वेदी ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है और शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं हैl पीड़ित पूरे पहलवान थाना पुरा कलंदर बारात में आए थेlदर्शन नगर गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर के पास गाड़ी के नहर में गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गएl जन सहयोग की मदद से मौके से नहर से सभी को निकलवाया गयाl जिसमें विजय कुमार पांडे व अरविंद कुमार को बचा लिया गया एवं अतुल पांडे, रवि शर्मा व श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई सभी को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया हैl

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षकों के लिए भी 24 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश

Fri Apr 22 , 2022
जांजगीर चांपा, 22 अप्रैल, 2022/ प्रदेश में संचालित स्कूलों के शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश संबंधी संशोधित आदेश जारी किया है। यह अवकाश सभी […]

You May Like

advertisement