कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के आखिरी दिन 50 नामांकन हुए दाखिल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।

थानेसर विधानसभा से 10 नामांकन, पिहोवा विधानसभा से 12 नामांकन, लाडवा विधानसभा से 14 नामांकन, शाहबाद विधानसभा से 14 नामांकन हुए दाखिल, अब तक कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों से 75 नामांकन हुए दाखिल, आज होगा नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य।

कुरुक्षेत्र 12 सितंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन 50 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नामांकन के अंतिम दिन तक चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 75 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। कुरुक्षेत्र जिला की चारों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है अब 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितंबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते है, 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल ने कहा कि वीरवार को थानेसर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है, जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार अरोड़ा व उनकी कवरिंग प्रत्याशी लता रानी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण बजाज व उनकी कवरिंग प्रत्याशी वीना बजाज, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार सूर्या प्रताप सिंह राठौड व उनकी कवरिंग प्रत्याशी पदमिनी, बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार तनुजा, आजाद उम्मीदवार करतार सिंह, आजाद उम्मीदवार मेहरदीन, आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा व उनकी कवरिंग प्रत्याशी उमा सुधा, लोकतांत्रित पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी जयवीर सिंह रंगा, आजाद प्रत्याशी अभिषेक पुनिया अपना नामांकन पत्र पहले से ही दाखिल कर चुके है। थानेसर विधानसभा से अब 14 प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके है।
उन्होंने कहा कि पिहोवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के कवरिंग प्रत्याशी के रुप में नेहा शर्मा, जननायक जनता पाटी प्रत्याशी के कवरिंग प्रत्याशी रणधीर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप चढ़ा व उनकी कवरिंग प्रत्याशी रमनदीप कौर, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गैहल सिंह व उनके कवरिंग प्रत्याशी जोधबीर सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी बलदेव सिंह व उनकी कवरिंग प्रत्याशी निंदर कौर, शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर)(सिमरनजीत सिंह मान) पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कौर, आजाद उम्मीदवार श्याम लाल, आजाद उम्मीदवार गगन जोत संधू, आजाद उम्मीदवार जसतेज सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस विधानसभा से संयुक्त संघर्ष पार्टी के उम्मीदवार गुरनाम सिंह व कवरिंग प्रत्याशी के रुप में अर्शपाल सिंह, जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार सुखविंद्र कौर व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान, आजाद उम्मीदवार रजत शर्मा अपना नामांकन पत्र पहले से ही दाखिल कर चुके है। पिहोवा विधानसभा से अब 17 प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके है।
उन्होंने कहा कि शाहबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण व कवरिंग प्रत्याशी कंवरपाल, बीएसपी से चंद्रभान, आम आदमी पार्टी से आशा रानी व कवरिंग प्रत्याशी सिदार्थ पठानिया, जननायक जनता पार्टी से रजीता सिंह, आजाद उम्मीदवार वर्षा, आजाद उम्मीदवार राजेश कुमार, आजाद उम्मीदवार पवन कुमार, आजाद उम्मीदवार प्रेम पाल, आजाद उम्मीदवार राजकुमार, आजाद उम्मीदवार सुनीता, आजाद उम्मीदवार सीमा रानी, आजाद उम्मीदवार जगमाल सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के रूप में शिवनाथ, भाजपा से सुभाष कलसाना, मिशन एकता पार्टी से कांता देवी अपना नामांकन पत्र पहले से ही दाखिल कर चुके है। शाहबाद विधानसभा से अब 17 प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके है।
उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा से इनेलो की उम्मीदवार सपना ने 2 नामांकन, राष्टï्रीय गरीब दल से सतीश कुमार, कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह, भारतीय जनता पार्टी से नायब सिंह, भारतीय सर्वोदय पार्टी से सुभाष सैनी, आम आदमी पार्टी से जोगा सिंह व कवरिंग प्रत्याशी मनप्रीत कौर, जननायक जनता पार्टी से विनोद कुमार शर्मा, आजाद उम्मीदवार राजकुमार, आजाद उम्मीदवार राजकुमार, आजाद उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह, आजाद उम्मीदवार कुलबीर सिंह, आजाद उम्मीदवार सुखविंद्र कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह व कवरिंग प्रत्याशी सुमन सैनी, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मेवा सिंह व उनके कवरिंग प्रत्याशी विकास, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विक्रम सिंह, आजाद उम्मीदवार संदीप गर्ग, आजाद उम्मीदवार जसविंद्र जास्ट, आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार हमीदपुर, आजाद उम्मीदवार प्रवीन कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी मान सिंह चौपड़ा, आजाद प्रत्याशी रजनीश सैनी, आजाद प्रत्याशी भजन सिंह, आजाद उम्मीदवार रामचंद्र अपना नामांकन पत्र पहले से ही दाखिल कर चुके है। लाडवा विधानसभा से अब 27 प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों से वीरवार को 50 नामांकन आखिरी दिन तक कुल 75 नामांकन पत्र दाखिल हुए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शंखनाद के साथ एवं संतों की मौजूदगी में गणेश उत्सव के चलते गणपति गणेश जी को लगा मोदक, लड्डुओं और दूध का भोग

Fri Sep 13 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़। भगवान श्री गणेश भक्तों की श्रद्धा और समर्पण से होते हैं प्रसन्न : महंत जगन्नाथ पुरी। कुरुक्षेत्र, 12 सितम्बर: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गणेश उत्सव पूरी श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us