देहरादून: दून सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर में आज 509 मरीजों की जांच हुई,

वी वी न्यूज

दून सिख वेलफेयर सोसायटी अपने गठन के 43 वर्षो से प्रति वर्ष 1981 से विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाता है जो सोसायटी के अन्य सेवा कार्यो के अतिरिक्त एक विशेष उपलब्धि है। इस वर्ष पहला ओपीडी कैम्प 1 अक्टूबर 2023 को डोईवाला एवँ कल 3 अक्टूबर दूसरी और आज तीसरी ओपीडी गुरु नानक निवास, सुभाष रोड में समाप्ति हुई।
तीनो ओपीडी में कुल 509 मरीजों की गहनता से जांच हुई जिसमे 85 मरीजो को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन हेतु एवँ 12 को उच्च जाँच के लिये पाया गया। अब तक 58 मरीजो को श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल हेतु भेजा जा चुका है एवँ 14 के सफल ऑपरेशन होकर घर भेज दिये गये है। शेष को ऑपेरशन के लिये आवश्यकता अनुसार ऑपेरशन के लिये भेजा जायेगा।
आज श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल से आये डॉ आशीष कुंडू एवँ डॉ श्री अमनजोत सिंह ने मरीजो की जाँच की। हॉस्पिटल से आये अन्य तकनिशियनो ने श्रीमती पूजा के नेतृत्व में आंखों, शुगर आदि की जाँच की।


सचिव के के अरोड़ा ने बताया कि 42वे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह रविवार 8 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.30 बजे होगा जिसमें ऑपेरशन मरीजो को सावधनियो को बताया जायेगा एवँ श्री महन्त इंदिरेश के डॉक्टरों को सम्म्मनित किया जायेगा। आज शिविर में संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान, जी एस जसस्ल, अमरजीत सिंह भाटिया एवँ अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: आठ अक्टूबर रविवार को मैहर कबीरपुर में होगा आल्हा सम्राट का चयन

Wed Oct 4 , 2023
अयोध्या:———-आठ अक्टूबर रविवार को मैहर कबीरपुर में होगा आल्हा सम्राट का चयन Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement