बिहार:भरगामा में 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया

भरगामा में 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया

भरगामा (अररिया) संवाददाता

भरगामा में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों पर 52 अभ्यर्थी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन को लेकर मुख्यालय में प्रत्याशी व समर्थक की अपार भीड़ थी ।नामांकन को देखते हुए मुख्यालय में बांस बल्ला लगा बेरिकेटिंग किया गया।जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया ।नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को अंदर जाने दिया जा रहा था । नामांकन दाखिल करने से पूर्व अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइज के बाद प्रवेश दिया जा रहा था ।थर्मल स्कैनर के लिए स्वास्थ्य विभाग का टीम तैनात था। बुनियादी प्रशिक्षण भवन में सरपंच ,वार्ड सदस्य एवं पंच पद का नामांकन के लिए 16 टेबुल लगाया गया ।कृषि भवन में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के आठ टेबुल लगाया गया है ।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखिया पद के  लिये 10, सरपंच पद के 7 ,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 9 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 16एवं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 10 अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने वाले में  धनेश्वरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया से अशोक कुमार रमण,कुशमौल पंचायत से जयकुमार चौपाल ,आदिरामपुर पंचायत से बॉबी देवी,वीर नगर पूरब से मोजिना खातून,भरगामा से रिमझिम देवी ,बिरनगर पश्चिम से अख्तरी खातून ने नामांकन दाखिल किया गया।मुखिया पद के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर सिंह,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सीडीपीओ डा चांदनी ,सरपंच पद के लिए बीसीओ सुनील कुमार सुमन,वार्ड सदस्य पद के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक विकास कुमार, पंच पद के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार व अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्र जमा ले रहे थे ।नामांकन स्थल का निरीक्षण फरबिस गंज डीएसपी राम पुकार सिंह ने कर पुलिस पदाधिकारी को फरार एवं वारंटी का सूची मिलान करने का निर्देश दिया ।आरओ सह
प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी,सीओ मनोज कुमार,थानाध्यक्ष उमेश कुमार,एआरओ सुषमा कुमारी,सौरभ कुमार आदि नामांकन प्रक्रिया को लेकर सक्रिय रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया

Wed Sep 8 , 2021
फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया) :-फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया। अनुमंडल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]

You May Like

Breaking News

advertisement