मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को ले 551 कुमारी कन्या ने निकाली भव्य कलशयात्रा

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को ले 551 कुमारी कन्या ने निकाली भव्य कलशयात्रा

फोटो, 16, एआरआर 10

कैप्शन,

  • माता विषहरी एवं हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान को लेकर सहासमल के घुरघुरा मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

अररिया
अररिया प्रखंड के साहसमल अंतर्गत वार्ड नंबर 15 घुरघुरा गांव में शुक्रवार को माता विषहरी व हनुमान जी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान को लेकर 551 कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा के बीच में विषहरी के जयकारे से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा माता विषहरी मंदिर से घुरघुरा होते हुए बीडी चौक होते गुज्जन चौक से उत्तर बकरा नदी में रानी पुल के समीप कलश में पवित्र जल भरकर बेंगा, फुलबाड़ी होते बीड़ी नवटोली एवं डिम्हिया होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचा। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु झूमते गाते रहे। कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, जिला पार्षद आकाश राज गुप्ता, उपप्रमुख कुमारी रीना पासवान, उपप्रमुख प्रतिनिधि श्याम पासवान, मुखिया प्रतिनिधि महमुद रेजा, वार्ड सदस्य राजनारायण पासवान, समाजसेवी सुभाष पासवान, वार्ड सदस्य विजय पासवान, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मृत्युंजय पासवान, करमचंद्र पासवान, दुर्गानंद पासवान, संजय पासवान, रामजतन पासवान, चंदर पासवान, रेशमलाल पासवान आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सादगी के साथ किया दीपा आनंद ने वॉर्ड नौ से वार्ड पार्षद पद के लिए किया नामांकन पत्र दाखिल

Sun Sep 18 , 2022
सादगी के साथ किया दीपा आनंद ने वॉर्ड नौ से वार्ड पार्षद पद के लिए किया नामांकन पत्र दाखिल । फोटो दीपा आनंद अररिया प्रथम चरण के नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया के छठे दिन शुक्रवार को 47 प्रतियाशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी क्रम में सादगी के साथ वार्ड […]

You May Like

Breaking News

advertisement