अतरौलिया आज़मगढ़:विश्व हिंदू परिषद का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ विश्व हिन्दू परिषद् अतरौलिया द्वारा विश्व हिंदू परिषद का 57वा स्थापना दिवस कार्यक्रम नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ़ विभाग के विभाग संघचालक व गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के भूतपूर्व प्राचार्य डा0 भगत सिंह जी व विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर के जिला संपर्क प्रमुख व गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डा0 हरिसेवक पांडेय जी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 भगत सिंह जी ने कहा की आज हिंदू समाज को संगठित होकर के स्वयं पर गर्व की अनुभूति करना चाहिए। वर्तमान मानव सभ्यता हिंदू समाज की ही देन है। हम पुरातन काल से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते चले आ रहे है, हमी ने विश्व को कपड़े पहनना,बोलना व रहने का तरीका सिखाया।
डा हरिसेवक पांडेय जी ने कहा की आज अपने कार्यकर्ताओं के समर्पण,निष्ठा,अनुशासन के दम पर विहिप विश्व के हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करता है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन,राम सेतु की रक्षा,बूढ़ा अमरनाथ यात्रा,लक्षित हिंसा अधिनियम का विरोध,गौ हत्या पर अंकुश आदि विहिप के सफलतम अभियानों के श्रृंखला की कड़ियां है। कोरोना कॉल से लेकर देश के ऊपर आई सभी विपत्तियों में विहिप के कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य अग्रणी भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विहिप फूलपुर संदीप सिंह, जिला मंत्री वरुण पाठक, संघ के विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख राणा लाखन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विहिप कोयलसा विनीत जायसवाल, खंड कार्यवाह सुनील तिवारी, नगर कार्यवाह प्रदीप जायसवाल, नगर मंत्री विहिप प्रमोद सोनकर, राकेश कुमार सिंह, डा0 राजमिलन मिश्र,झिनकू राम सेठ, उत्तम सिंह, अमित जायसवाल, अंगद सिंह, शंभू दयाल गुप्ता, हौसला प्रसाद यादव, सियाराम अग्रहरी, महेश सोनी, रंजित कसौधन, शिवकुमार अग्रहरी, जयप्रकाश जायसवाल, दयाशंकर कसौधन, विक्की मधेशिया, अनिल चौरसिया, विशाल मोदनवाल, शिवम गुप्ता, विपिन सहित अन्य बंधुओं की उपस्थिति रही।
वी वी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:बुरी तरह से गाय को पीटकर किया घायल

Tue Aug 31 , 2021
मेहनगर ,आजमगढ़।स्थानीय तहसील मेहनगर के गंजोर गांव में बुरी तरह से गाय को पीटकर घायल कर दिया गया है। कभी किसी गाय का पैर मारकर तोड़ दिया जाता है , तो कभी उनके उपर भाले या धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया जाता है । जबकि योगी सरकार के […]

You May Like

advertisement