विधानसभा उपचुनाव: चंपावत सीट पर 6 काँगेस कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी,

चम्पावत: उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की है। तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के समक्ष छह कांग्रेस नेताओं ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। मंत्रणा के बाद सामने आए दावेदारों के नाम हाई कमान को भेजे जाएंगे। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।

पर्यवेक्षक दल में शामिल उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी और लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सर्किट हाउस में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में अलग-अलग मिल कर रायशुमारी की। करीब दो घंटे तक चली रायशुमारी के बाद पत्रकार वार्ता में पर्यवेक्षकों ने बताया कि छह दावेदारों ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि सभी दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में पार्टी प्रत्याशी तय कर लिया जाएगा। बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की बात कही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी,

Sat Apr 30 , 2022
देहरादून:  उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के सफल […]

You May Like

advertisement