उत्तराखंड: ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की दर्द नाक मौत,

सागर मलिक संपादक

मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। करीब 01.33 AM पर ONGC चौक के पास वाहन दुर्घटना की सूचना थाना कैंट को प्राप्त होने पर तुरंत ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा, मौके पर एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति मै मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। मौके पर इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें कुल 07 लोग सवार थे। कंटेनर ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून में हुआ बड़ा सड़क हादसा। वही इस हादसे में 6 की मौत 3 लड़के और तीन लड़कियों की हुई मौत देर रात 2.00 बजे की घटना ओएनजीसी चौराहे, बल्लपुर रोड के पास हुआ है। वही जिसमें से इस हादसा में एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है।,

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में 7 युवा सवार थे जिसमे से छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। इस घायल युवक को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर दून अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र थे। यह घटना देहरादून स्थित ओएनजीसी चौक, बल्लूपुर रोड पर देर रात 1.30 बजे कि बताया जा रहा है जिसमें एक डम्पर ट्रक और इनोवा कार की कंटेनर के पीछे से टक्कर हो गई।और कार के परखच्चे उड़ गए।

वही इस हादसे में मौके पर 6 मृतकों का विवरण:-

1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष,

हादसा में एक घायल युवक: 7–सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल)

साथ इस भायनक एक्सीडेंट हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे युवक व युतियां जिसमें तीन युवती थी कार में टक्कर लगते ही सड़क के दूर जा कर छटक कर गिरी जिसमें से दो युवती के सिर भी धड़ से अलग हो गए बाकी युवक कार के अंदर ही फंसे हुए मौत हो गई। वही इस दौरान कंटेनर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार गया।

वही इस मौके पर पहुंची दून पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। इस सभी मृतक युवको की आयु 22 से 24 वर्ष बतायी जा रही है। वही तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे।

वही इस घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग के कारण उक्त हादसा होना प्रतीत हो रहा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री ने किया जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू का उद्घाटन,

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email सागर मलिक संपादक स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन व गांधी हॉस्पिटल) में एसएनसीयू का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू संचालित होने से जहां जनमानस को […]

You May Like

Breaking News

advertisement