उतराखंड: बागियों पर हुई सख्त भाजपा, राज कुमार ठकराल सहित 6 बागी 6 साल के लिए बर्खास्त,

देहरादून। भाजपा ने छह बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर भाजपा ने बागियों पर यह कार्रवाई की है। नामांकन वापसी के बाद भी पार्टी ने इन बागियों को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन बात न बनने पर सख्त रुख अपना लिया। वहीं, छह अन्य बागियों पर भी पार्टी जल्द कार्रवाई कर सकती है।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक व रुद्रपुर से चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल, कर्णप्रयाग से लड़ रहे टीका प्रसाद मैखुरी, धनोल्टी से लड़ रहे महावीर सिंह रागंड़, डोईवाला से लड़ रहे जितेंद्र नेगी, कोटद्वार से लड़ रहे धीरेंद्र चौहान और भीमताल से लड़ रहे मनोज शाह को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है।

दरअसल, पार्टी का टिकट न मिलने पर 12 विधानसभा सीटों पर बागी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से उन्हें मनाने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कांग्रेस की ओर से बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भाजपा पर भी बागियों को बाहर करने के लिए दबाव था।

भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है। जो लोग पार्टी की रीति नीति और सिद्धांतों के विपरीत आचरण करेंगे, पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। पार्टी ने बातचीत के माध्यम से बागियों को मनाने की पूरी कोशिश की। नामांकन वापसी के बाद भी कोशिश की। जो लोग पार्टी लाइन से बाहर जाकर चुनाव लड़ने की जिद पर अडिग रहे, उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

इन बागियों पर नहीं लिया अभी फैसला
धर्मपुर से वीर सिंह पंवार, चकराता से कमलेश भट्ट, यमुनोत्री से मनोज कोली, किच्छा से अजय तिवारी, लालकुआं से पवन चौहान चुनाव मैदान में हैं, लेकिन अभी तक भाजपा ने इन पर कोई फैसला नहीं लिया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों की उड़ायी जारही हैं धज्जियाँ

Fri Feb 4 , 2022
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों की उड़ायी जारही हैं धज्जियाँ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था चौपट अंधकार में विद्यार्थी कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई व्यवस्था को बंद करवा दिया है फिलहाल पढ़ाई व्यवस्था को […]

You May Like

advertisement