दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्टर- जफर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी

एंकर- हल्द्वानी की मंडी चौकी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किय्या है जिनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का जीवित पैंगोलिन बरामद हुआ है। पकड़े गए पांच तस्कर उधम सिंह नगर के जबकि एक मुरादाबाद का रहने वाला है।पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंडी चौकी पुलिस ने गोरापड़ाव स्थित सड़क पर घेराबंदी कर जब कार की तलाशी ली तो उसमें एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन जीव रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैंगोलिन को उधम सिंह नगर के धौरा डाम से पकड़कर ला रहे हैं। दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी डिमांड है जिसको तस्कर बेचने की फिराक में थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वन्यजीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वही तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और बरामद पैंगोलिन को जंगल में छोड़ा जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गेहूं खरीद को लेकर किसानों व आढ़तियों को नहीं करना पड़ेगा समस्या का सामना : खैहरा।

Mon Apr 12 , 2021
गेहूं खरीद को लेकर किसानों व आढ़तियों को नहीं करना पड़ेगा समस्या का सामना : खैहरा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने पहुंचे डॉ. जसविन्द्र खैहरा।आढ़तियों व किसानों से की बातचीत, रेडी टू लिफ्ट ऑपशन को सबने सराहा। कुरुक्षेत्र, […]

You May Like

advertisement