जालौन: बाउंड्री वाल की चपेट में आने से 62 बर्षीय वृद्ध की हुई मौत

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन


कोंच जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम करहइयापुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित पानी की टँकी की बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा था जिसमें तेज आंधी आ जाने के कारण एक 62 बर्षीय वृद्ध बाउंड्री वाल के किनारे बैठ गया लेकिन हवा तेज होने के कारण निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से बाउंड्रीवाल के किनारे बैठे वृद्ध की मौत हो गयी वहीं इस घटिया निर्माण से हुई वृद्ध की मौत पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है मामला थाना रेढर के ग्राम करहइ यापुर क्योलरी का है जहां पर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत वृजगोपाल कंट्रक्शन के द्वारा प्रस्तावित पानी की टँकी के परिसर की बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा था और ग्राम क्योलरी निबासी सुखू पुत्र गिरधारी उम्र करीब 62 बर्ष पास में ही अपनी भैंस चरा रहा था तभी तेज आंधी चलने लगी और सुखू हवा से बचने के लिए निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की आड़ में बैठ गया लेकिन घटिया निर्माण के चलते बाउंड्रीवाल हवा के तेज थपेड़ों को बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुखू के ऊपर भरभरा कर गिर गयी जिससे सुखू की बाउंड्रीवाल के नीचे दबकर मौत हो गयी जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों एवं परिवारीजनों को हुई तो वह घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े जहां पर परिवारीजनों ने सुखू को मृत अवस्था मे देखा तो वह दहाड़ मारकर रोने लगे घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयो और ग्रामीणों की मदद से बाउंड्रीवाल में दबे सुखू निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवाया वहीं ग्रामीणों द्वारा नमामि गंगे के अवर अभियंता आनंद रतन से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त घटिया निर्माण वृजगोपाल कंट्रक्शन के ठेकेदार बांदा निबासी सुशील अवस्थी के द्वारा कराया जा रहा है जब खबर नबीस ने ठेकेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था और तेज आंधी आने के कारण घटना घटित हो गयी वहीं ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण का आरोप लगाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मझगवां हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ दौरान हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Sun Jun 11 , 2023
थाना रानी की सराय अंतर्गत 02 जून को हुई 7.4 लाख की लूट के अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 50 हजार के इनामिया अपराधी रामचन्द्र उर्फ मैकू यादव पुत्र स्व कन्हैय्या यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर को आज सुबह लगभग पौने 6 बजे मझगवां हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ के […]

You May Like

Breaking News

advertisement