जिला स्तरीय जाब कैम्प में 67 आवेदकों ने लिया हिस्सा

जिला स्तरीय जाब कैम्प में 67 आवेदकों ने लिया हिस्सा ।

अररिया

राज्य शिक्षित व अल्प शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन व जिला न्यूजनालय अररिया के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जिला निबंधन सह प्रामर्श केंद्र सभागार में एक दिवसीय जाब कैम्प का आयोजन किया गया । इस जाब कैम्प में उर्वर्धारा एग्रो पराईवेट लिमिटेड पूर्णियां के फील्ड जाब के लिए यहां रिक्त पदों पर न्युक्ति हेतु आवेदन लिया गया । इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी अररिया के आकीफ वक्कास ने उपस्थित आवेदकों को उक्त रिक्ति के संदर्भ में बताने के साथ ही केरियर से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया । इस जाब कैम्प में उर्वर्धारा एग्रो पराईवेट लिमिटेड पूर्णियां में रिक्त फील्ड जाब पदों पर न्युक्ति हेतु 67 आवेदक उपस्थित हुए । जिसमें कुल 33 आवेदकों का चयन साक्षात्कार हेतु किया गया जिसमें 16 आवेदक सफल रहे । इस अवसर प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र अररिया भी उपस्थित थे । इस जाब कैम्प को सफल बनाने हेतु जिला नियोजन पदाधिकारी , जिला कौशल प्रबंधक , जिला कौशल विशेषज्ञ डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया । जिला नियोजन पदाधिकारी आवेदकों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनए दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काली मंदिर में नंदी बाबा का प्रतिमा हुआ स्थापित, भजन कीर्तन में झूमते रहे भक्तगण

Tue Jul 25 , 2023
बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक के साथ हुआ भव्य श्रृंगार – भजन कीर्तन में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों गायक ने लिया भाग रुद्राभिषेक कराते पंडित अररिया विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर के मुख्य द्वार पर सोमवार को नंदी भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement