कोविड-19, टीकाकरण के लिए 67 केंद्र,अबतक 49,282 व्यक्तियों को पहली खुराक लगाई गई,दूसरी खुराक 12,953 हितग्राही का पूर्ण

कोविड-19, टीकाकरण के लिए 67 केंद्र,अबतक 49,282 व्यक्तियों को पहली खुराक लगाई गई,दूसरी खुराक 12,953 हितग्राही का पूर्ण       जांजगीर-चांपा 27 मार्च 2021/ राष्ट्रव्यापी  कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले में कुल 67 केंद्रो के माध्यम से चयनित वर्ग केे हितग्राहियो का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले अब तक 49,282 व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है। इनमें से 12,953 व्यक्तियों को प्रथम खुराक के पश्चात 28 दिन पूर्ण होने पर दुसरी खुराक लगाई गई है। निर्धारित अवधि पश्चात दूसरी खुराक लगाने की प्रक्रिया जारी है। 10,525 हेल्थ वर्कर्स और 5,839 फ्रंट लाइन वर्कर्स  को लगाया गया है। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 वर्ष के 2,322 लोगों को प्रथम खुराक और 60 वर्ष से अधिक के 30,596 वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम खुराक लगाया जा चुका है।
टीका लगाने के बाद आधे घंटे निगरानी में –
      कोविड-19,का टीका मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करके लगाया जा रहा है। टीका लगाने के बाद हितग्राही को आधे घंटे निगरानी कक्ष में रखा जाता है। टीका लगाने में कोई शंका, डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें इनएक्टिव वायरस का उपयोग किया गया है।
कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक-
ऐसे लोग जिनका कोविड टीकाकरण किया जा चुका है उन्हें भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक रूप से करना है क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
सेंकेण्ड डोज 45 दिनों के बाद लेना जरूरी-
     टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 45 दिनों के बाद लेना है। दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिनों के बाद ही शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है। अतः इस बीच और उसके बाद भी ’कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर’ का पालन किया जाना जरूरी है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व जल दिवस पर कृषक जागरुकता कार्यक्रम संपन्न

Sun Mar 28 , 2021
    जांजगीर-चांपा 27 मार्च 2021/    विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले के कृषकों को जल की उपयोगिता और उसकी महत्ता के प्रति जागरुक करने के उद्येश्य से गुरूवार को एक दिवसीय कृषक  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. […]

You May Like

advertisement