आदेश अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हुई 675 रोगियों की जांच

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया- वीना गर्ग।

15 चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का चेकअप किया, दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की।

अम्बाला :- रविवार को आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से अंबाला के गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में लगाए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 675 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। कैंप की शुरूआत एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली ने की। हरपाल सिंह पाली ने कैंप के आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों और आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी देते हुए प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में आदेश के अनुभवी 15 चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जांच की है। डा. गुणतास गिल, डा. तरविन्द्रजीत सिंह, डा. सरबजीत सिंह, डा. सुरजीत दास, सुनील कुमार, डा. पीसी प्रिंस, डा. विनित पंचाल, अवतार सिंह, डा. कविता, डा. रीतू, रवि कुमार ने हृदय रोगियों, जर्नल मैडिसन, जर्नल सर्जरी, हड्डी रोगियों, आंख रोग, कान-नाक व गले के रोगियों, त्वचा एवं चमड़ी रोग, दांत के रोगियों की जांच की। कैंप में आने वाले रोगियों को रोगों के कारण व उनके उपचार के बारे में भी बताया गया। वहीं ईसीजी, बीपी व शुगर भी जांची नि:शुल्क जांची गई। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कैंप में भरपूर सहयोग के लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेनेजर नरिन्द्र सिंह, केहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलविन्द सिंह, हरसिमरण सिंह मौजूद रहे।
पंजोखरा साहिब गुरूद्वारे में लगाए गए कैंप में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुण्य तिथि पर बैरिस्टर साहब को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि, किया गया नमन

Sun Sep 19 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 19 सितंबर, 2021/ बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल में राष्ट्र के अमर शहीदों और बैरिस्टर साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल […]

You May Like

advertisement