बाल सुधार गृह से 7 बच्चे फरार

बाल सुधार गृह से 7 बच्चे फरार
रिपोर्टर-जफर अंसारी
– हल्द्वानी

हल्द्वानी के बाल सुधार गृह से आज सुबह सात बच्चे फरार हो गए। बच्चों के फरार होने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए, बताया जा रहा है कि सभी बच्चे अलग-अलग अपराधों में बंद थे। जिनमें से 2 बच्चे बरामद हो गए है, ये सभी एक ही कमरे में रहते थे और सुबह 4 बजे रजाई के कवर की रस्सी बना कर ग्रिल और जाली तोड़कर सीढ़ी के सहारे कूदकर बाल सुधार गृह से भाग गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी रमा जैन ने बताया कि 2 बच्चे बरामद हो चुके है वाक्यों की तलाश की जा रही है साथ ही ड्यूटी में तैनात चौकीदारों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है आगे इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर अलार्म सहित कई व्यवस्थाएं की जा रही है, बच्चों को ढूंढने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग चलाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि किशोर संप्रेषण ग्रह में इस समय 13 बच्चे रखे गए थे। संगीन आपराधिक वारदातों में निरुद्ध छह बच्चों को प्रथम तल में रखा गया था। जबकि चोरी के मामलों में निरुद्र सात बच्चों को द्वितीय तल में रखा गया था। ऊपरी हिस्से के बैरक के रहने वाले बच्चे फरार हुए हैं।

बाइट- व्योमा जैन, जिला प्रोवेशन अधिकारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन तिराहे पर एकत्र होकर भाजपा सरकार एवं तीरथ सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला दहन किया

Thu Mar 18 , 2021
लालकुआंरिपोर्ट- जफर अंसारी यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन तिराहे पर एकत्र होकर भाजपा सरकार एवं तीरथ सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने तक ही सीमित रही […]

You May Like

advertisement