78 वर्षीय श्री थवाईत ने सपत्निक लगावाया कोरोना से सुरक्षा का टीका, कोरोना को हराने सभी पात्र व्यक्तियों से टीका लगवाने का किया आग्रह


जांजगीर-चांपा ,18 अप्रैल,2021 / जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड, टीकाकरण को लेकर विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में टीकाकरण के लिए विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 168 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैैं। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।        न्यायालयीन कार्यों से सेवानिवृत्त 78 वर्षीय  जांजगीर के श्री अमृत लाल थवाईत और उनकी पत्नी श्रीमती गुलाब देवी ने जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवाया। उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया है, जिससे कि हमारे साथ हमारे परिवार एवं अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए यह टीका 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी लोगों को लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होने से हमारा जिला, राज्य व देश कोरोना संक्रमण मुक्त होगा। तब हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना पीडि़तो के इलाज के लिए रिटायर्ड एवं निजी चिकित्सकों, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ली जा सकेंगी संविदा दर पर सेवाएं, मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के मद्देनजर जनसुविधा की दृष्टि सेे कलेक्टरों को दिए कई निर्देश

Sun Apr 18 , 2021
     जांजगीर-चांपा, 18अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलों में स्थापित डेडिकेटेड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर में मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों सहित प्राईवेट चिकित्सकों, नर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकतानुसार संविदा भर्ती के निर्देश […]

You May Like

advertisement