उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण, आज प्रदेश में 787 नए मामले और लोगों की मौत,

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण,
आज प्रदेश में 787 नए मामले और लोगों की मौत,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

*देहरादून में 239 नए मामले,
*हरिद्वार में 277 नए मामले,
*नैनिताल में 132 नए मामले सामने आए।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 अपनी दूसरी लहर में रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहा है लगातार आ रहे संक्रमण के मामले हालात दिन प्रतिदिन चिंताजनक बना रहे हैं अगर ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो आने वाले दिनों में परिस्थितियां गंभीर हो जाएंगी गुरुवार को भी प्रदेश में 787 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई और राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 5498 हो गया और मरने वाले लोगों की संख्या अब तक 1744 पहुंच

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 16 , बागेश्वर में 6, चमोली में 10, चंपावत में 1,देहरादून में 239, हरिद्वार में 277, नैनीताल में 132, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 39, ऊधमसिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों में अल्मोड़ा में 3356 , बागेश्वर में 1600 , चमोली में 3538, चंपावत में 1850, देहरादून में 33198,हरिद्वार में 13714, नैनीताल में 13714, पौड़ी में 5353, पिथौरागढ़ में 3455 , रुद्रप्रयाग में 2344, टिहरी में 4556, ऊधमसिंह नगर में 12096 और उत्तरकाशी में 3872 मामले सामने आए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा शहीद जवानों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Thu Apr 8 , 2021
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 3 अप्रेल को नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में 23 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जिसमें तीस से ज्यादा जवान घायल भी हो गए। इनके लिए 6 अप्रैल को शहीद स्मारक कचहरी चैक जांजगीर में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं […]

You May Like

advertisement