जांजगीर-चांपा जिले के- 8 लाख, 213 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड से सुरक्षा का पहला टीका

जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर, 2021/ जिला प्रशासन कोरोना पर नियंत्रण के लिए सक्रियता और तत्परता से काम कर रहा है। सर्दी के मौसम और लगातार त्योहारों के कारण कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड से सुरक्षा संबंधी व्यवहारों के प्रति सभी को गंभीर रहना होगा।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड-19, की रोकथाम और लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए जिले में- 186 वैक्सीनेशन सेंटर्स में टीकाकरण किया जा रहा है। इन सेंटरों में 18 से 44 वर्ष और इससे ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर हितग्राही स्वप्रेरणा से टीके की दूसरी खुराक लगवाने पहुंच रहे हैं।
जांजगीर-चांपा जिले में 10 अक्टूबर तक 08 लाख 213 हितग्राहियों द्वारा कोविड का पहला टीकाकरण करवाया जा चुका है। इनमें से 2 लाख 69 हजार 776 लोगों ने दूसरी खुराक का भी टीका लगवा लिया है। जिले में पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल 10 लाख 69 हजार 989 टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सकारात्मक और प्रभावी कोशिश से लोगों से कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता आ रही है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर नियमित वैक्सीनेशन के कार्य में लगा हुआ है।
जन जागरूकता के कारण जिले में अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के- 3 लाख 32 हजार 262 हितग्राहियों ने कोविड सुरक्षा टीका की पहली खुराक और 1 लाख 66 हजार 681 हितग्राहियों को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 4 लाख 59 हजार 806 हितग्राहियों ने पहली खुराक और 87,795 हितग्राहियों ने दूसरी खुराक का टीका लगवा लिया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय सुरक्षा का टीका ही है। टीकाकरण के लिए सभी विभागों के समन्वय से जन जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फलस्वरूप लोग स्वप्रेरणा से टीकाकरण के लिए केंद्र में पहुंच कर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवा रहे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर तक, प्रवेश परीक्षा- 09 जनवरी 2022 को

Tue Oct 12 , 2021
   जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर, 2021/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाईटwww.nta.ac.in […]

You May Like

advertisement