गूँज वेल्फेयर क्लब द्वारा आयोजित शिविर मे 800 लोगो ने लगवाई वैक्सीन : रजत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र पिहोवा: 8 अगस्त :- वैक्सिनेशन से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है गूँज वेल्फेयर क्लब व एन एस एस डी ए वी कॉलेज पिहोवा के द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत कुमार पांचाल ने बताया कि संस्था द्वारा यह वेक्सीनेशन शिविर पिहोवा के रेस्ट हॉउस मे सिविल हॉस्पिटल पिहोवा व करासाहिब के सरकारी स्कूल मे प्राथमिक उपचार केंद्र सियाना सैंदां के सहयोग से आयोजित किया गया है जिसका नेतृत्व डॉ अरुण व डॉ नवदीप की टीम ने किया इस शिविर में 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु तक के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस शिविर में एन एस एस प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने अहम भूमिका निभाई
डॉ अरुण ने बताया कि अब तक हम पिहोवा मे 57 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरनाम मालिक जी ने शिविर में शिरकत की और कहा कि कोविड-19 हिदायतों की पालन करने एवं वैक्सिनेशन करवाने से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है। कोरोना की दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। ऐसे में सभी नागरिकों को टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए। संस्था के जिला कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष देव शरण यादव ने जान कारी देते हुए बताया कि इस शिविर मे 800 लोगो ने वैक्सीन लगवाई इस अवसर पर आदित्य बहल, अंकित सैनी, परवीन सैनी, धर्मपाल, संजीव ज्योतिसर, एन एस एस स्वयंसेवक तनु, प्रतिभा, ज्योति, जसविंदर, ज्योति, राहुल, गुरचरण व अन्य मौजूद थे ।
वैक्सीनेशन शिविर में टीकाकरण करवाते लोगों का हजूम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में गिलोय वितरण और गिलोय रोपण का कार्यक्रम आरम्भ

Sun Aug 8 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 8 अगस्त :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में गिलोय वितरण और गिलोय रोपण का कार्यक्रम आरम्भ किया। एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल के नेतृत्व में गिलोय का सबसे पहला […]

You May Like

Breaking News

advertisement