सरकारी गनर प्राप्त करने के लिये रंगदारी की गलत सूचना देने वाले अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा


थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
सरकारी गनर प्राप्त करने के लिये रंगदारी की गलत सूचना देने वाले अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
दिनांक- 09.12.2022 को वादी डा0 संतोष कुमार मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा निवासी खरैला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे मोबाइल नम्बर 9956xxxxxx पर मो.न. 964xxxxxx से 10 लाख रूपये की रंगदारी माँगी गयी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 405/22 धारा 386 भादवि पंजीकृत कर विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय द्वारा सम्पादित की गयी विवेचना के दौरान घटना मे प्रयुक्त सीडीआर व कैफ से अभियुक्तगण राहुल त्रिपाठी थाना देवगाँव व संदीप सिंह निवासी सादीपुर थाना बरदह की गिरफ्तारी की गयी गिरफ्तार अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा के रिश्तेदार / परिचित निकले जिनसे पूछताछ मे बताये कि डा0 संतोष कुमार मिश्रा उपरोक्त को सरकारी गनर की अवश्यकता थी इस लिये उनके द्वारा हम लोगो को पैसे व नौकरी का लालच देकर एक षड़यंत्र के तहत फर्जी फोन कराकर रंगदारी माँगने की फर्जी सूचना दी गयी थी फर्जी रंगदारी माँगने की सूचना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 408/22 धारा 195/120बी भादवि बनाम डा0 संतोष कुमार मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा निवासी खरैला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ आदि पंजीकृत कर घटना मे शामिल 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया था घटना के बाद से ही अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा फरार चल रहा है जिसके बिरूद्ध मा0 न्यायालय जे एम कोर्ट न. 26 से दिनांक 01.03.2023 को 82 सीआरपीसी जारी किया गया था जिसका तामिला आज दिनांक 06.03.2023 को नियमानुसार अभियुक्त के घर ग्राम खरैला, स्कूल, बाजार आदि पर डुगडुगी पिटवाकर करवाया गया।
82 सीआरपीसी मे शामिल अधिकारी/कर्मचारीगण
1- थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
2- उ.नि. राजबहादुर यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ मय हमराह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माननीयों ने सीखीं बजट की बारीकियां,हरियाणा विस अध्यक्ष ने आयोजित की बजट अध्ययन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

Mon Mar 6 , 2023
माननीयों ने सीखीं बजट की बारीकियां,हरियाणा विस अध्यक्ष ने आयोजित की बजट अध्ययन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 लोक सभा से पहुंची प्राइड की टीम ने दिया प्रशिक्षण।समग्र विकास की दिशा में काम करें विधायक : गुप्ता। चंडीगढ़, 6 मार्च : हरियाणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement