8वें अंतरराष्ट्रीय 4 दिना योगा शिवर हा हा बी हैप्पी ग्रुप की ओर से पतंजलि योग समिति फिरोजपुर शहर के सहयोग से किया गया आयोजन

फिरोजपुर दिनांक-21.06.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

8वें अंतर्राष्ट्रीय चार दिना योगा दिवस के अंतिम दिन पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन हा हा बी हैप्पी ग्रुप फिरोजपुर की ओर से पतंजलि योगा समिति के सहयोग से बागी पार्क नजदीक चौक बाबा नामदेव फिरोजपुर शहर में किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया तथा फिरोजपुर के अनुभवी योग विशेषज्ञ श्री सुधीर जी के मार्गदर्शन में योगा प्रोटोकॉल के अनुसार प्राणायाम एवं योग आसनों द्वारा ब्लड प्रेशर, गठिया, तनाव, कब्ज, दिल की बीमारी, मधुमेह, दमा, जोड़ों का दर्द आदि बीमारी से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी।

श्री सुधीर जी योगाचार्य ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व के लोगों ने योग के महत्त्व को स्वीकार करते हुए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया था, जिसकी पहल भारत के माननीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी। जिसके बाद 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” घोषित किया गया।

श्री सुधीर जी और अशोक शर्मा बैंक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष संपूर्ण विश्व में आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग ( Yoga for Humanity)’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि अगर हम प्रतिदिन 45 मिनट योग करें तो हमारे शरीर की सभी इन्द्रियाँ ठीक प्रकार कार्य करेंगी, जिससे हमें सुखी एवं निरोगी रहने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग व शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है, बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाना भी है।

इस अवसर पर श्री सुधीर जी, अशोक शर्मा ,देव राज खुल्लर,
ए एस भोंगल, रोशन लाल बजाज ,जगीर सिंह और बड़ी संख्या में योगा प्रेमियों ने योगाभ्यास में भाग लिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: चुनाव प्रचार थमा प्रचार करने नहीआए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव - राम दर्शन याद

Tue Jun 21 , 2022
चुनाव प्रचार थमा प्रचार करने नहीआए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव में भा.ज.पा. प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुवा’ की एक लाख से मतो से जीत होगी ऐसा दावा भाजपा नेता पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने पल प्रतिनिधि से बात करते हुए किया। यादव ने कहा कि आजमगढ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement