बिहार:जयगुरु सीटेट क्लासेस के 93% छात्रों ने लहराया परचम

जयगुरु सीटेट क्लासेस के 93% छात्रों ने लहराया परचम।

राजीव यादव,नरपतगंज।

सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट दिसंबर-2021 की परीक्षा में कॉलेज चौक पर मुकेश यादव कॉम्प्लेक्स स्थित जयगुरु सीटेट क्लासेस के अभ्यर्थियों ने शानदार सफलता पाई है। संस्थान के छात्रों में प्रतिमा 119 अंक,निधि 113,कल्पना 112,काजल111,संजीव 109,पूजा 108 पल्लवी 108 अंक सहित सैकड़ो छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। संस्थान के निदेशक कुमार परीक्षित ने बताया कि संस्थान से अभी तक प्राप्त जानकारी से कुल 148 छात्राध्यापकों ने सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि हमारे अनुभवी शिक्षको की टीम के सही मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज छात्रों ने सीमाँचल का मान बढ़ाने का काम किया है। हमारे क्षेत्र के बच्चे सुविधा के अभाव में प्रतिभा रहने के वाबजूद भी अवसर से चूक जाते हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने शहर में एक बेहतर अधिगम अवसर उपलब्ध करा कर अभ्यर्थियों को प्रतिभा अनुरूप प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करावें। आज हमारा प्रयास सफल होता दिख रहा है हमारे संस्थान के अभ्यर्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित किया है। संस्थान के शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि संस्थान के कुशल प्रबंधन और छात्रों के लगन और कठिन परिश्रम और हमसब के सफल मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है। वही संस्थान के को-डायरेक्टर ऐन के माधव ने बताया कि यह रिजल्ट अररिया समेत समूचे सीमाँचल के बीएड एवम डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छात्रों को सीटेट की तैयारी के लिए हम इससे भी बेहतर मौहाल उपलब्ध कराएँगे। संस्कृत शिक्षक मायाकांत झा ने बताया कि संस्थान छात्रों के मेहनत और लगन का ही प्रतिफल है। वही उर्दू शिक्षक इमाम हुसैन ने संस्थान के कुशल प्रबंधन को सारा श्रेय दिया है। वही उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में 100 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले में से सुमन,गजाला,हर्षित,रेशमा,संजीव कुंदन, नीतू सजदा,सोनी,राजू, आस्मोहम्मद, जीशान, इस्तीकियाक,सौरव मनीष,प्रीति,दीपक,मयंक,संग्राम,हीरा,मिथिलेश,अविनाश,अमृता, फैजले,सुनील, संपूर्णानंद, शम्स,राजकुमार,विपुल,प्रीतम,नवीन,रूपेश,रितेश, खुशबू बबिता,मुकेश,उपेंद्र,तौकीर, अन्नू सहित अन्य सैकड़ो छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त किया है।

फोटो कैप्शन-जश्न मनाते जयगुरु सीटेट क्लासेस के पास अभ्यर्थियी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ को दी गई एचआईवी एड्स की रोकथाम व नियंत्रण की जानकारी

Fri Mar 11 , 2022
डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ को दी गई एचआईवी एड्स की रोकथाम व नियंत्रण की जानकारी एचआईवी मरीजों को जिला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में किया जाता है आवश्यक इलाज जिले के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को सरकार द्वारा दी जाती है सहायता राशि एचआईवी रोकथाम व नियंत्रण के लिए सरकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement