वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
आयोजन समिति की बैठक की कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने की अध्यक्षता।
कुरुक्षेत्र, 13 नवम्बर : गीता जयंती समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सहयोग से 5 से 7 दिसंबर, 2024 तक श्रीमद्भगवद् गीता आधारित संतुलित प्रकृति – शुद्ध पर्यावरण विषय पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 5 से 7 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कुवि के फैकल्टी लॉज में बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में देश-विदेश के गीता प्रेमी, विद्वान, गणमान्य अतिथि व अनेक देशों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे व श्रीमद्भगवद् गीता आधारित संतुलित प्रकृति – शुद्ध पर्यावरण विषय पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया हैै जो सम्मेलन की पूरी व्यवस्था देखेंगे। सम्मेलन में मेहमानों के स्वागत, रहने खाने व ठहरने सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं ताकि मेहमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा इस सम्मेलन के सलाहकार हैं तथा प्रो. वनिता ढींगरा, उपनिदेशक, प्रो. विवेक चावला आयोजन सचिव व डॉ. सलोनी पवन दिवान संयुक्त सचिव होंगी।
प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार अतिरिक्त प्लेनरी सत्र कमेटी, तकनीकी सत्रों के लिए कमेटी, पोस्टर प्रस्तुति, पर्चेज कमेटी, वेबसाइट कमेटी, फोटोग्राफी कमेटी, पब्लिकेशन एवं प्रिटिंग कमेटी, किट तथा मोमेंटो कमेटी, हास्पिटलेटी कमेटी, पंजीकरण व सर्टिफिकेट कमेटी, डेकोरेशन कमेटी, रिसेप्शन कमेटी, हेलीपेड रिसेप्शन कमेटी, सीटिंग अरेंजमेंट कमेटी, स्टेज मैनेजमेंट कमेटी, साउंड एंड लाईट अरेंजमेंट कमेटी, इलेक्ट्रिसिटी अरेंजमेंट कमेटी, एकोमोडेशन एंड ट्रांसपोटेशन कमेटी, सेनीटेशन कमेटी, इमेरजेंसी एंड मेडिकल हेल्प कमेटी, सिक्योरिटी कमेटी तथा मीडिया एवं पीआर कमेटी का गठन किया गया है। इन कमेटियों के संयोजक तथा अधिकारी पूरे सम्मेलन के सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुवि में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में गीता ज्ञान पर विद्वतजन अपने उद्बोधन देंगे। सम्मेलन का प्लेनरी सत्र पर्यावरण अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रथम तकनीकी सत्र- प्रबंधन अध्ययन संस्थान और यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा भगवद् गीता का आत्मनिर्भर और विकसित भारत का दृष्टिकोण विषय पर, दूसरा तकनीकी सत्र- विधि विभाग द्वारा पारिस्थितिकी न्याय में गीता का महत्व पर, तीसरा तकनीकी सत्र- विधि संस्थान द्वारा पर्यावरण शासन में श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता, चौथा तकनीकी सत्र संस्कृत, पाली और प्राकृत विभाग और संस्कृत और इंडोलॉजिकल अध्ययन संस्थान द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता में प्रकृति और पर्यावरण विषय पर आयोजित किया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पांचवा तकनीकी सत्र- सामाजिक कार्य विभाग द्वारा पारिस्थितिकी के प्रति जागरूक सामाजिक कार्य अभ्यासः श्रीमद्भगवद्गीता सिद्धांतों को अपनाना विषय पर, छठा तकनीकी सत्र गृह विज्ञान विभाग द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान की खोजः सतत पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण का भंडार विषय पर, सातवां तकनीकी सत्र पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग द्वारा श्रीमद्भगवद्गीताः सतत पर्यटन के लिए एक प्रेरणा विषय पर, आठवां तकनीकी सत्र हिंदी विभाग और श्री गुलजारी लाल नंदा नीति एवं दर्शन केंद्र, द्वारा हिंदी साहित्य एवं श्री गुलजारी लाल नंदा की नीतियों में पर्यावरणः श्रीमद्भगवद्गीता के संदर्भ में, नौंवा तकनीकी सत्र-इंस्ट्टियूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडजी द्वारा शांत मन एवं सुखद पर्यावरणः श्रीमद्भगवद्गीता के परिप्रेक्ष्य में तथा विशेष सत्र डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. वनिता ढींगरा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. प्रदीप मित्तल, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. भगत सिंह, डॉ. प्रीतम सिंह, डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, डॉ. सलोनी पवन दिवान, प्रो. आरके देसवाल, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. सोमवीर जाखड़, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. ज्ञान चहल, डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. अर्चना चौधरी, डॉ. राजेश सोबती, डॉ. अजय अग्रवाल सहित विभिन्न कमेटियों के सदस्य मौजूद थे।