दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नूरमहल जालंधर स्थित आश्रम में मीरा श्याम कथा का भव्य आयोजन किया गया

कथा में सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने भक्ति मति मीरा के चरित्र को भक्तों के सामने प्रस्तुत किया।

फिरोजपुर 31 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

कथा के दौरान मीराबाई जी का आध्यात्मिक जीवन,क्रांतिकारी जीवन, उनके जीवन का वैराग्य,समाज को प्रेरणा इत्यादि सभी पक्षों को उजागर किया गया। साध्वी वैष्णवी भारती जी ने बताया कि मीराबाई बचपन से ही अध्यात्म के प्रति जिज्ञासा रखती थीं।जिज्ञासा के साथ ही उनमें समर्पण,वैराग्य और कृष्ण के प्रति आस्था थी।जब उनके जीवन में गुरु रविदास महाराज जी का पदार्पण हुआ तो उन्होंने मीरा के जीवन को एक नई दिशा प्रदान की। रविदास महाराज जी ने मीरा को भगवान श्री कृष्ण के वास्तविक स्वरूप के दर्शन करवा कर मीरा का जीवन धन्य कर दिया।मीराबाई के जीवन में आने वाले संघर्षों के विषय में वर्णन करते हुए साध्वी जी ने कहा कि संघर्ष से ही आध्यात्मिक उत्कर्ष संभव हो पाता है। कथा में संत समाज द्वारा सुमधुर भजनों का गायन किया गया।कथा कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रभु भक्तों ने हिस्सा लिया स्वामी धीरानन्द जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कथा का विशेष प्रसारण संस्थान के यूट्यूब चैनल djjs world पर चल रहा है यह कथा आगामी 2 अप्रैल तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संस्थान के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जायेगी।इस कथा में फिरोजपुर शहर से हरीश गोयल फिरोजपुर छावनी, धर्मपाल बंसल एवं राहुल कक्कड़ ने भी विशेष रुप से हिस्सा लिया।स्वामी जी ने सभी लोगों से इस कथा को देखकर मां मीरा के जीवन से अपनी भक्ति को दृढ़ करने के लिए प्रेरणा दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेमिनार,

Thu Mar 31 , 2022
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सेमीनार लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा महिला डेरी विकास परियोजना के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सेमीनार का आयोजन कर मनाया गया तथा दुग्ध सहकारिता में महिलाओं के अधिकार एंव कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओ के योगदान […]

You May Like

Breaking News

advertisement