नकदी व कीमती सामान लौटाकर दी इमानदारी की मिसाल

फिरोजपुर 02 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

आज के युग में भी इमानदारी व नेकी की राह पर चलने वाले लोगों के कारण ही समाज चल रहा है इसी की मिसाल देखने को तब मिली जब फिरोजपुर वासी श्री रमेश ग्रोवर जी (साइंना ब्यूटी पार्लर, सर्कुलर रोड फिरोजपुर शहर) अपने जरूरी काम से लुधियाना से मोगा आ रहे थे और मोगा पहुंचकर बस स्टैंड पर जब वह उतरे तो गलती से अपना एक लिफाफा बस में भूल गए जिसमें ₹10000 की नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। श्री रमेश ग्रोवर ने सरबजीत शर्मा सनी एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की टीम से अपना संपर्क बनाया और इस घटना की जानकारी दी। रमेश ग्रोवर जी व टीम एक प्रयास द्वारा बस के कंडक्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने नेकी व इमानदारी दिखाते हुए आज उनका लिफाफा वापिस किया इसमें सभी समान उसी तरह से सुरक्षित है टीम एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी व श्री रमेश कुमार ग्रोवर जी द्वारा बस के कंडक्टर मनजीत सिंह जी पुत्र विरसा सिंह जो कि रहने वाले गांव चसलेवर, तहसील पट्टी जिला तरनतारन के थे उनका दिल से धन्यवाद अदा किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रि पर्व

Sat Apr 2 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रि पर्व आस्था व […]

You May Like

advertisement