बिहार: पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया नाट्य संगीत कार्यशाला

पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया नाट्य संगीत कार्यशाला।

पर्यवेक्षण गृह पूर्णियाँ में चल रही शाम की पाठशाला का नाट्य-संगीत कार्यशाला के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक श्री अक्षय शर्मा ने बाल कलाकार को मूवमेंट सिखाया कैसे अपने शरीर के हर एक अंग को गति में रखना। गीत के माध्य्म से अभ्यास भी करवाया तथा थियटर ट्रस्ट गेम करवाया। स्वागत गीत तैयार करवाया जारहा, कुल 25 बच्चे सक्रिय रूप से भाग ले रहे है, अन्य बच्चे चित्रकला, एवं शिल्पकला में अपनी रुचि के साथ भाग ले रहे है।

साथ ही पर्यवेक्षण गृह पूर्णियाँ के सुपरिंटेंडेंट श्री नीलमणि जी ने बताया की दिनांक 06/04/2022 को यूनिसेफ कंट्री हेड का आगमन होने वाला है पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण कार्यक्रम हैं,जिसमे शाम की पाठशाला द्वारा चलाया जा रहा नाट्य संगीत कार्यशाला के माध्यम से तैयार नाटक गीत की प्रस्तुति भी की जायेगी, नाट्य संगीत कार्यशाला एवं सभी बच्चों को कार्यशाला की गतिविधियों में भाग लेने के लिये मनोबल बढ़ाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं भी दी।

वही श्री शर्मा द्वारा कार्यशाला में सांस्कृतिक कर्यक्रम के उद्देश्य से माइम तैयार करवाया जा रहा।

माइम – NOURISH OUR FUTURE

जिसका मुख्य उद्देश्य कैसे बच्चे समाज से अलग हो गये है ,उसको सही शिक्षा, दीक्षा दिया जाए जिससे बच्चे को सही गलत का फर्क समझ आये। समाज का भी प्रथम दायित्व बनता है कि आने वाले भविष्य जिनका है उनका मार्गदर्शन सही दिशा में करे, यह माइम में दिखलाया जाएगा बाल कलाकार के जरिये।

साथ ही ई० शशि रंजन शाम की पाठशाला के संस्थापक ने बताया कि अब तक प्रशिक्षण में 25 बच्चो ने नाम लिखाया हैं। और इनके बीच 15 दिनों का नाट्य संगीत कार्यशाला लगा हुआ हैं, दो नाटकों अलग अलग विषयो पर तैयार किया जा रहा हैं, बच्चे भी बढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। प्रशिक्षण गृह का माहौल भी बच्चो के अनुकूल हैं, साफ सफाई की व्यवस्था, सेनेटाइजर, पानी की व्यवस्था हरा भरा बागीचा भी बच्चो को काफी पसंद हैं। आने वाले दिनों में कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना हैं जिसमे योग टीचर, बाल चिकित्सक भी बच्चो को प्रशिक्षण देंगे ,साथ ही प्रशिक्षण में भाग ले रहे बाल कलाकार का हौसला बढ़ाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज: अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा नौनिहालों का पोषाहार गोल

Tue Apr 5 , 2022
कन्नौज तिर्वा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा नौनिहालों का पोषाहार गोल। अवनीश कुमार तिवारी बताते चलें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार वितरण करने का प्रधान है तथा धात्री महिलाओं को भी पोषाहार की भी व्यवस्था […]

You May Like

advertisement