दिब्यागं जनो को वितरण किया गया टा्ई साईकिल

दिब्यागं जनो को वितरण किया गया टा्ई साईकिल

व्हील चेयर और कान के उपकरण।
मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर बुद्धवार मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और ब्लाक प्रमुख डा०कैलाश यादव ने जिला दिब्यागं सशक्तिकरण विभाग आजमगढ़ द्धारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किया।इस दौरान विभाग द्वारा चयनित चालीस(40) दिब्यांग जिसमें एक महिला भी शामिल है उपस्थित रहे।कैम्प के माध्यम से एक दिब्यागं को व्हील चेयर और तीन दिब्यागं को कान के उपकरण उपलब्ध कराया गया।दिब्यागं जनो को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार/माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी द्धारा दिब्यागं सशक्तिकरण योजना के माध्यम से आप के सहायतार्थ यह योजना चलाई जा रही हैं।इस कैम्प में आए सभी लाभर्थियों से अपील है की आप अपने आसपास रहने वाले दिब्यागं जनो को इस योजना के बारे में बताए और रजिस्ट्रेशन कराने के बाद संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समय समय पर लगने वाले कैम्प का लाभ उठा सकते है।उन्होंने जिला दिब्यागं अधिकारी को इस तरह के आयोजन से ज्यादा से ज्यादा दिब्यागं को इस मुहिम से जोड़ते हुए मदद करने जरूरत बताया।इस मौके पर टा्ई साइकिल पाने वाले सुमेर राम ,अरविन्द, नन्हकू सरोज,भूपेन्द्र, हरी सरोज आदि दिब्यागं रहे।इस आयोजन को जिला दिब्यागं कल्याण अधिकारी जे०पी०सिंह ने संबोधित किया।इस मौके पर दिब्यागं कल्याण समिति के सुनील कुमार सिंह, राजेश ,विभाग के बरिष्ठ लिपिक धर्मदेव, दुर्गा प्रसाद आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर के अक्षयबर नगर में जनता सेवा सदन नर्सिं गहोम का CHC के अधीक्षक देव मणि ने किया उद्घाटन

Wed Feb 17 , 2021
मेंहनगर के अक्षयबर नगर में जनता सेवा सदन नर्सिं गहोम का CHC के अधीक्षक देव मणि ने किया उदघाटनमेंहनगर के अक्षयबर नगर गोसाइबजार रोड पर जनता सेवा सदन नर्सिंग होम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक देव मणि ने फीता काटकर किया उदघाटन नर्सिंग होम के डाक्टर अमित कुमार ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement