आजादी का अमृत महोत्सव- खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 अप्रैल से

जांजगीर-चांपा ,13 अप्रैल, 2022/  भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।  
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि  इस तारतम्य में 18 से 22 अप्रैल तक  महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर मेले का आयोजन जिले के संसद सदस्य के मार्गदर्शन और समन्वय से 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रत्येक खण्ड में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला  विकासखण्ड के प्राथमिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सिविल अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेला अंतर्गत गतिविधियों –
     डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक, कैंसर), आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेली कंसल्टेशन और रेफरल, योग, ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियाँ,  स्वास्थ्य मेला हेतु प्रचार-प्रसार आदि शामिल है।
खंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन की  संभावित तिथि इस प्रकार है –
     18 अप्रैल को विकासखंड अकलतरा एवं मालखरौदा में, 19 अप्रैल को बलौदा एवं नवागढ़ में, 20 अप्रैल को बम्हनीडीह एवं पामगढ़, 21 अप्रैल को डभरा एवं सक्ती और 22 अप्रैल को जैजैपुर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विचाराधीन बंदी होरी लाल की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच का आदेश, साक्ष्य,दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल

Wed Apr 13 , 2022
 जांजगीर-चांपा, 13 अप्रैल,2022/ जिले की तहसील सक्ती के ग्राम कांदानारा के विचाराधीन बंदी होरी लाल पिता भक्तु राम कंवर की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच की जा रही है।  आम जनता ग्रामीणों तथा कोई भी व्यक्ति जिसे ग्राम सक्ती तहसील सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर-चांपा में घटना  20 मार्च, 2022 को विचाराधीन […]

You May Like

advertisement