आज़मगढ़: गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- बिलरियागंज
गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण – थाना स्थानीय पर दिनांक 13.03.2022 को मु0अ0सं0 64/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 बनाम (1) छांगुर अहमद पुत्र तसौवर निवासी करमैनी, थाना बिलरियागंज आजमगढ (2) बालिस्टर कुरैशी पुत्र मोफिद निवासी मुड़ियार थाना फुलपुर, जनपद आजमगढ़, (3) फैसल पुत्र अरमान निवासी सोनबुजुर्ग थाना रौनापार आजमगढ़, (4) साहेब पुत्र आमिर अली निवासी बातन थाना रौनापार, आजमगढ़ (5) नदीम पुत्र अकरम निवासी देवापार, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । जिसमे वांछित अभियुक्त छांगुर उपरोक्त की आज दिनांक 14.04.2022 को गिरफ्तारी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 14.04.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह को सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त छांगुर ग्राम करमैनी गेट पर मौजूद है, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराह के प्रस्थान कर करमैनी गेट पर पहुँचे कि अभि0 छांगुर अहमद उपरोक्त को पुलिस वालो द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम छांगुर अहमद पुत्र तसौवर सा0 करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ बताया। जिसे मुकदमा उपरोक्त का नामजद अभि0 पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर वजाफ्ता बकायदा समय करीब 08.15 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता

  1. छांगुर अहमद पुत्र तसौवर सा0 करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
    आपराधिक इतिहास –
  2. मु0अ0सं0 106/2021 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 420/467/468/471/307/34 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  3. मु0अ0सं0 64/2022 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- 1.थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
    1. का0 नितिन कुमार श्रीवास्तव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
    2. का0 रविन्द्र यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
    3. रि0का0 अतुल सिंह यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
    4. म0का0 प्रज्ञा यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य को जांचा

Thu Apr 14 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : अंबेडकर जयंती पर आयुष विवि के श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल द्वार शास्त्री नगर, वाल्मीकि धर्मशाला में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर एवं भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement