आज़मगढ़: चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- गम्भीरपुर
चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 15/4/2022 को उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह को सूचना मिली कि एक बदमाश नाजायज असलहा लिये लहबरिया बाजार मे हाईवे पर मिठाई की दूकान पर मौजूद है कि यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके सभी पुलिस वाले वउम्मीद बरामदगी व गिरफ्तारी लहबरिया बाजार मे पहुंचे, पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को मोटर साईकिल नं0 UP 50 BM 6452 हीरो सुपर स्पलेण्डर से भागते समय आवश्यक बल प्रयोग करके घेर मार कर उसे मौके पर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी लेते हुए पूछा गया तो उसने अपना नाम मोहसिन पुत्र कामरान सा0 लहबरिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष बताया तथा उसके कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, को समय करीब 23.05 PM पर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा मो0सा0 नं0 UP 50M 6452 हीरो सुपर स्पलेण्डर के वैध कागजात की मांग की गयी तो नही दिखा सका अतः उक्त मोटर साईकील को भी धारा 207 MV ACT मौके पर सीज किया गया गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 109/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्टव पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त ………
1- मोहसिन पुत्र कामरान सा0 लहबरिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी
एक अदद कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस,
एक अदद मो.सा. UP 50M 6452 हीरो सुपर स्पलेण्डर
पंजीकृत अभियोगः-
मु.अ.स. 109/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम……
उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद पटेल हे.का. राजेश यादव का0 उदयभान गुप्ता का0 सौरभ सरोज थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर ऑनलाइन एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Sat Apr 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 बाबा भीम राव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय लखनऊ के मानवाधिकार विभाग की प्रोफेसर डा. प्रीति सक्सेना ने साहित्यिक चोरी व अनुसंधान में नैतिकता पर अपना व्याख्यान दिया। कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement