वसंत सभ्यता, संस्कृति व ऋतु परिवर्तन का प्रतीक : प्रोफेसर सोमनाथ

वसंत सभ्यता, संस्कृति व ऋतु परिवर्तन का प्रतीक : प्रोफेसर सोमनाथ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुवि के संगीत एवं नृत्य विभाग में वसन्तोत्सव कार्यक्रम आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वसंत हमारी सभ्यता, संस्कृति और ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है। वे गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग द्वारा आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
इसके पश्चात संगीत व नृत्य विभाग द्वारा विभाग के इतिहास और उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गई तत्पश्चात डॉ. मुनीश के निर्देशन में राग बसन्त पर आधारित समूह गान की सुमधुर प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात संगीत विभाग के शिक्षक डॉ. संजीव शर्मा के निर्देशन में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा सितार व तबला वादन की सामूहिक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विभाग की नृत्य शिक्षिका डॉ. अमरजीत कौर के निर्देशन में कथक नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति हुई।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनको श्रीफल स्मृति चिह्न तथा अंगवस्त्रम भेंट कर समान्नित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आरती श्योकंद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वन्दे मातरम से कार्यक्रम का समापन हुआ तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ. अशोक शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया तथा अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम से जुड़ सकें इसके लिए कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरविंदर सिंह डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सुशील, डॉ शालू जोशी, नितिन शर्मा, डॉ. विवेक जैन, डॉ. सीमा जौहरी, सुधा मैहला, अरविंद भट्ट सहित विभाग से जुड़े अनेक सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज सेवा की मिसाल कायम की स्वर्गीय मेहरचंद मेहंदीरत्ता ने : सुधा

Thu Feb 18 , 2021
समाज सेवा की मिसाल कायम की स्वर्गीय मेहरचंद मेहंदीरत्ता ने : सुधा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 विधायक सुभाष सुधा ने स्व. मेहरचंद मेहंदीरत्ता की याद में बनने वाले चौंक का किया शिलान्यास।शहर में भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए आगे आएं समाज सेवी संस्थाएं।शहर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement