अयोध्या : प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी के विरुद्ध सोशल मीडिया में बदनाम कर झूठे तथ्यों को वॉयरल करना 5 पत्रकारों को पड़ा महंगा (न्यायालय ने न्यूज1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा सहित 5 के विरुद्ध नोटिस जारी कर 12 मई को न्यायालय में पेश होने का दिया आदेश)

अयोध्या:——-
प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी के विरुद्ध सोशल मीडिया में बदनाम कर झूठे तथ्यों को वॉयरल करना 5 पत्रकारों को पड़ा महंगा (न्यायालय ने न्यूज1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा सहित 5 के विरुद्ध नोटिस जारी कर 12 मई को न्यायालय में पेश होने का दिया आदेश)

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
कहते हैं कि देर सबेर न्याय मिल ही जाता है। अयोध्या के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को आपराधिक साजिश के तहत सोशल मीडिया में बदनाम कर मानहानि करने के कुत्सित कार्य करने के मामले में संबाददाता राघवेंद्र शुक्ला,पुत्र ओम प्रकाश शुक्ल जानकी घाट थाना कोतवाली अयोध्या news1 इंडिया व चैनल के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा पुत्र अज्ञात बी 131 सेक्टर63 नोएडा यूपी, कुंवर समीर शाही पुत्र सूर्यभान शाही ऋण मोचन घाट थाना कोतवाली अयोध्या कथित संबाददाता न्यूज1इंडिया तथा प्रेस क्लब करियप्पा मार्ग सिविल लाइन्स के चर्चित सचिव त्रियुग नारायण तिवारी पुत्र राज बहादुर तिवारी अमानी गंज कोतवाली नगर अयोध्या व भगवान राम को जूते की माला पहनाने व भगवत गीता जलाने के आरोपी तथा पहले से चल रहे मानहानि के आरोपी है और दो बार मानहानि में ही जेल जा चुके है कथित महंत युगुल किशोर शरण शास्त्री चेला राम मनोहर पूर्व सम्पादक श्रीराम जन्मभूमि साप्ताहिक सरयू कुंज दुराही कुवाँ थाना राम जन्मभूमि अयोध्या के विरुद्ध दायर मानहानि के मुकदमे में न्यायालय ने नोटिस जारी कर सभी आरोपियों को तलब किया है तथा 12 मई को न्यायालय में उपस्थित होने को कहा है। आप को बताते चले कि प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने न्यायालय में मानहानि की याचिका दायर किया था जिसमें न्यायालय ने संज्ञान लेकर आदेश जारी किया है।ज्ञातव्य हो कि प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा गत 31 मई 2017 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अयोध्या आगमन पर महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव पर मांगपत्र देकर अयोध्या में मीडिया सेंटर के निर्माण की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी जो अब 1करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो चुका है जिसका संचालन प्रेस क्लब अयोध्या को न मिले इसलिए ईर्ष्या द्वेष के कारण आरोपीगण गलत बयानबाजी कर सोशल मीडिया के ग्रुपो व फेसबुक पर तथा न्यूज1इंडिया के न्यूज ग्रुप में ब्रेकिंग न्यूज चला कर श्री त्रिपाठी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर खिल्ली उड़ा रहे थे तथा शासन प्रशासन में झूठी शिकायत कर अपमानित करते थे जो जांच के बाद की गईं शिकायते झूठी पाई गयी।* वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष वर्मा ने माननीय न्यायालय को सभी स्क्रीन शार्ट दिखा कर तथ्यों से अवगत कराया और बताया कि सभी आरोपियों को विधिक नोटिस मानहानि की दी गयी थी जिसका जवाब भी आरोपियों ने नही दिया और न ही कोई सफाई साक्ष्य सबूत दिया जिसे माननीय न्यायालय ने मामले को गम्भीरता से सुना और सभी आरोपियों को तलब कर न्यायालय में 12मई को पेश होने का आदेश दिया है जब कि न्यूज1इंडिया के अयोध्या ब्यूरो महेंद्र त्रिपाठी रह चुके है पहले इस चैनल का एशियन न्यूज था पर बाद में यह न्यूज1इंडिया हो गया तब भी अयोध्या के जिला प्रतिनिधि रहे है और नियुक्ति पत्र भी चैनल ने दे रखा था पर वेतन दिए बगैर ही श्री त्रिपाठी के स्थान पर राघवेंद्र शुक्ल को रख लिया जब श्री त्रिपाठी ने अपना बेतन मांगा तो उनके खिलाफ ही ब्रेकिंग न्यूज चलाया इस वजह से न्यूज 1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा को मुख्य आरोपी मानकर नोटिस जारी कर तलब किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:राष्ट्रीय पक्षी की मौत की जांच में जुटी बन बिभाग की टीम

Tue Apr 19 , 2022
राष्ट्रीय पक्षी की मौत की जांच में जुटी बन बिभाग की टीम रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की सूचना जैसे ही बन बिभाग के अधिकारियों को मिली तो तत्काल ही बन बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए […]

You May Like

Breaking News

advertisement