तिर्वा कन्नौज: विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन , विद्यालय के पास बना तालाब कभी भी हो सकता है बड़ा

कन्नौज

विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन , विद्यालय के पास बना तालाब कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मढपुरा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवरा मे विद्यालय की बाल बाउंड्री ना होने से गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसकी कई बार शिकायत शिक्षा विभाग से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक ही विद्यालय में अध्यापक बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। विद्यालय के पास गहरा तालाब बना हुआ है। विद्यालय के आसपास बच्चे खेलते देखी जा सकती है। गांव के लोगों को कभी भी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है।

गांव की सुखदेवी , रामकली , शशि देवी , पूनम , सुमन , नीरज , शिव कुमार , सुरेंद्र सिंह , कौशलेंद्र कुमार, दिवारी लाल , मनफूल ,धीर सिंह , संतोष कुमार , राकेश कठेरिया , पप्पू कनौजिया सहित काफी संख्या मे लोगों ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाल बाउंड्री बनाए जाने की मांग उठाई।

वही गांव के कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया करीब 3 दिन पहले हम विद्यालय के पास से निकल रहे थे। कुछ बच्चे खेल खेल रहे थे। विद्यालय में बाल बाउंड्री ना होने से पास के बने तालाब मे एक बच्चा गिर गया। हम दौड़कर पहुंचे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। कहीं ना कहीं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए खतरा मंडरा रहा है।

वही गांव के किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के आसपास बाल बाउंड्री नहीं है शिक्षकों का अभाव है। विद्यालय में एक ही शिक्षक शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया विद्यालय के पास गहरा तालाब बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज: विकासखंड हसेरन के गांव आदमपुर माखन में चौपाल का आयोजन किया गया

Fri Apr 22 , 2022
कन्नौज हसेरन कन्नौज विकासखंड हसेरन के गांव आदमपुर माखन में चौपाल का आयोजन किया गया। अवनीश कुमार तिवारी जिसमें सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों द्वारा ज्यादातर शौचालय एवं आवास की मांग की गई। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार ने आश्वासन देते […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us