अम्बेडकर नगर:अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रीय उपभोक्ता त्रस्त सौपा ज्ञापन

आलापुर (अम्बेडकर नगर ) विद्युत विभाग की तानाशाही एवं अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर नौजवान भारत सभा द्वारा विद्युत समस्या को लेकर एक्सईएनआलापुर को ज्ञापन सौंपा ।मालूम हो नौजवान भारत सभा के मित्रसेन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस समय 10000 रु के ऊपर के बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इसी क्रम में तेंदुआई कला (दलित बस्ती) गांव में सारे लोगों का विद्युत कलेक्शन 18 अप्रैल से काट दिया गया है । इस गांव में विद्युत विभाग द्वारा जब मीटर लगाया जा रहा था उस समय विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह कहा जा रहा था कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जायेगा और इसका बिल नहीं लगेगा । लेकिन अब लोगों का बिजली का बिल ₹ 10 हजार से ₹ 50 हजार, और कई मामलों में इससे ज्यादा भी भेजा जा रहा है। कई लोगों का एक ही नाम से दो या तीन बिल भेजा गया है गाँव के अधिकतर लोग मजदूर है ,जो किसी तरह मजदूरी करके अपना जीवन- यापन करते हैं। ऐसे लोगों का इतना अधिक बिल आ जाने की वजह से लोगों के सामने भयंकर संकट की स्थिति पैदा हो गई है । अधिक बिल आने की वजह से लोग इतना ज्यादा बिल देने में सक्षम नहीं है । कई गांवों में उपरोक्त समस्याओं को लेकर विगत वर्ष अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड आलापुर द्वारा कैम्प के माध्यम से बिल संशोधित किया गया था। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने मांग किया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय जिस पर एक्स ई एन ने कैम्प के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण की बात कही है । ज्ञापन देने में नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: परीक्षण:शिक्षण की कसौटी

Fri Apr 22 , 2022
परीक्षण:शिक्षण की कसौटी किसी व्यक्ति या विद्यार्थी द्वारा अनौपचारिक,औपचारिक अथवा अन अनौपचारिक ज्ञान प्रदान करने वाले अभिकरणों और केंद्रों द्वारा प्रदत्त अन्यथा कि सीखे गए ज्ञान,कौशल और योग्यताओं के मापन की प्रविधि परीक्षा तथा परीक्षा के आधार पर निष्पत्तियों का अंकीय या ग्रेड आधारित मापन परीक्षण कहलाता है।जिसे मूल्यांकन कहकर […]

You May Like

advertisement