अतरौलिया आज़मगढ़ : एग्रोज आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी कंपनी का औपचारिक उद्घाटन

एग्रोज आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी कंपनी का औपचारिक उद्घाटन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में नागरिक समाज संगठनों का सुदृढीकरण परियोजना के अंतर्गत प्रोत्साहित एग्रोज़आज़मगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का औपचारिक उद्घाटन इसके पंजीकृत कार्यालय ग्राम बिलारी बढ़या आज़मगढ़ में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती एना, बार्नफ़ॉन्डेन स्वीडेन के द्वारा किया गया, इनके साथ ही वहीं से किवा डफी, चाइल्ड फण्ड इंडिया से प्रशांत मंडल, संदीप कुमार, संतोष कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने भाग लिया इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समुन्नति संस्थान के यश चतुर्वेदी ने कहा कि एग्रोज़ आज़मगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी व इसके सदस्यों को अपनी आर्थिक गतिविधियों के लिए जब भी जितने धन की आवश्यकता होगी समुन्नति उपलब्ध कराने का वादा कर रही है, डॉ0 रामकेवल यादव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार ने कहा कि इस कम्पनी को कृषि विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रमों जैसे गोदाम या फार्म मशीन के लिए हम पूरा मार्गदर्शन करेंगे, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 रणधीर नायक ने कंपनी के सदस्यों को कृषि में नई तकनीकों के प्रयोग व उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 रुद्रप्रताप सिंह ने सूक्ष्म जीवों के महत्व व त्वरित कम्पोस्टिंग की विधि पर चर्चा करते हुए कम्पनी से जुड़ी 5 महिला किसानों सरोजनी, आशा, संगीता, रीता और उषा को बार्न फ़ॉन्डेन स्वीडेन की एना के हाथों त्वरित कम्पोस्ट किट प्रदान किया तथा एक किट के स्थापना करके लोगों को इसके उपयोग करने के तरीके को भी बताया गया, एग्रोज़आज़मगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के सदस्यों द्वारा तैयार किये गए उत्पाद चने व जव का सत्तू, देशी गुड़, बड़ी अचार, शहद व वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय का स्टाल लगाया गया था जिसे लोगों ने खरीदा भी, स्वीडेन व चाइल्ड फण्ड इंडिया के प्रतिनिधियों ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव ने सभी को बताया कि एग्रोज़ आज़मगढ़ महिला फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी में अब तक कुल 772 सदस्य व 592 महिलाएं शेयर होल्डर है इस कम्पनी की विशेषता है कि इसमें सभी संचालक व सदस्य महिलाएं ही है किसी कम्पनी के उदघाटन समारोह में इतने अधिकारियों का आना कम्पनी की सफलता की दिशा तय करती है। डॉ0 बलदेव शुक्ला निदेशक यूपी प्रो किसान प्रोडयूसर कम्पनी ने बताया कि हम महिलाओं की इस कम्पनी की हर प्रकार की मदद करते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पनी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने किया तथा संचालक मंडल सहित 50 महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़ : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर अतरौलिया पर शांति समिति बैठक संपन्न

Fri Apr 22 , 2022
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर अतरौलिया पर शांति समिति बैठक संपन्न विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार ईद व अझय तृतीया को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर लालता प्रसाद साहू की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत व्यक्तियों के […]

You May Like

advertisement