कनौज: बिना मानक के दौड़ रहे स्कूल बाहनों को किया सीज

बिना मानक के दौड़ रहे स्कूल बाहनों को किया सीज

चार गाड़ियों को थाने में कराया बंद

सौरिख क्षेत्र मैं बिना मानक के फर्राटा भर रहे स्कूल वाहनों पर यात्री कर अधिकारी की छापेमारी चेकिंग से स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप चेकिंग के दौरान बिना मानक के चल रही तीन मैजिक एक बस को थाने में कराया बंद

क्षेत्र के सौरिख कस्बा मैं आज सुबह उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद यात्री कर अधिकारी रामबाबू अपने प्रवर्तन दल के सिपाही अजय संजीव के साथ बिना मानक के फर्राटा भर रहे स्कूल बाहनों पर छापेमारी करते हुए ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सौरिख आर एस लाल देवकी शिक्षा प्रसार समिति व श्री सीएल एसडी विद्या मंदिर सौरिख बही एक स्कूली बस चेकिंग के दौरान इन गाड़ियों को पकड़ लिया जिसमें गाड़ियों के कागज किसी की फिटनेस पूर्ण न होने पर गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए थाने में बंद करवा दिया इस कार्रवाई के चलते स्कूल संचालको में बहनों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा वहीं यात्री कर अधिकारी रामबाबू ने बताया स्कूल में बंद बॉडी व फिटनेस सीट बेल्ट आदि मांनको को पूरा किए बिना वाहन चलता पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आमगढ़: किशोरी को अगवाकर, दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mon Apr 25 , 2022
थाना जहानागंजकिशोरी को अगवाकर, दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तारथाना जहानागंज क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि गौतम कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद ग्राम महुआ मूरारपुर डिहवा थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा वादी की पुत्री को स्कार्पियो में बैठा कर ले कर चले जाना व अभियुक्त गोलू […]

You May Like

advertisement