आज़मगढ़ : चेकिंग के दौरान अवैध देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- बरदह
चेकिंग के दौरान अवैध देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 24.04.22 को थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह का0 आदित्य मिश्रा का0 सूरज सिह का0 विजय प्रकाश कुशवाहा द्वारा देखभाल क्षेत्र , चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन तथा पेण्डिग मुकदमात की विवेचना व बैरियर चेकिंग मे जिवली तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर बडगहन तिराहे के पास मौजूद है, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराह उपरोक्त स्थान बडगहन तिराहे से पहले स्कूल के पास आये तो एक व्यक्ति तिराहे पर खडा दिखा पुलिस वालो को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति भागन की कोशिश की हमराही कर्म0गण की मदद से उस व्यक्ति को पकड लिया गया नाम पता पूछते हुए उसकी जामातलाशी लिया गया तो अपना नाम अनिल बनवासी पुत्र दयाराम बनवासी सा0 खर्राट थाना बरदह जनपद आजमगढ – 36 वर्ष अभि0 उपरोक्त को समय 18.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 104/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0स0 104/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, थाना बरदह, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनिल बनवासी पुत्र दयाराम बनवासी सा0 खर्राट थाना बरदह जनपद आजमगढ – 36 वर्ष
बरामदगी-
एक अदद देशी तमंचा नाजायज .315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराह का0 आदित्य मिश्रा, का0 सूरज सिह ,का0 विजय प्रकाश कुशवाहा थाना बरदह, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक में नशीला पदार्थों के संबंध प्रशिक्षण

Mon Apr 25 , 2022
मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक में नशीला पदार्थों के संबंध प्रशिक्षणआज दिनांक 25.04.2022 पुलिस लाइन सभागार में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों में मानव तस्करी रोकने हेतु एवं बच्चों को नशीला पदार्थो एवं अक्षय तृतिया, (बाल विवाह) के सम्बन्ध में अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण।मुख्यालय महिला एवं बाल […]

You May Like

advertisement