केयू के भू-भौतिकी विभाग द्वारा इंटरेक्टिव सेशन का हुआ आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 27 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भू-भौतिकी विभाग के एसपीजी और एसईजी स्टूडैंट चैप्टर द्वारा मंगलवार को इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन का संचालन एसपीजी के प्रेसिडेंट सौरवदीप द्वारा किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के कुलपति व विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सतवीर सिंह तेओतिया थे। वे इस एसपीजी और एसईजी चैप्टर के सलाहकार भी है।
प्रो. एसएस तेओतिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भू-भौतिकी क्षेत्र में आने वाले अवसरों के बारे में बताया और इस क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे कार्य से भी अवगत करवाया तथा एसपीजी और एसईजी चैप्टर से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस चैप्टर के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी व भू-विज्ञान के अन्य क्षेत्र जैसे एमएनबी, पीएसयू, आरएनडी के क्षेत्र में अवसर की जानकारी दी।
इस श्रृंखला में विभाग के वर्तमान चेयरमैन प्रो. दिनेश कुमार ने उनका धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को इन जानकारियों पर विचार करने के लिए कहा। प्रो. बीएस चौधरी ने सबका अभिनंदन किया और विभाग के प्रति समर्पण की भावना रखने को कहा। इस कार्यक्रम में एसपीजी व एसईजी की सलाहकार डॉ. मनीषा संधु ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ. आरबीएस यादव व डॉ. सुशील कुमार सहित विभाग के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात की गुत्थी सुलझाई

Wed Apr 27 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अपराधी सावधान : अपराध करने के बाद बच नहीं सकते अपराधी आखिर पुलिस पकड ही लेती है : डा. अंशु सिंगला। कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दिनांक 08/09 अप्रैल 2022 की रात को लाडवा रोड शाहबाद से एटीएम मशीन उखाड़ने […]

You May Like

advertisement