आज़मगढ़: रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर माकॅ ड्रिल की कार्यवाही

थाना जीआरपी आजमगढ़ अनुभाग गोरखपुर ।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी दिवस में पड़ने वाले त्यौहार ईद-उल-फितर के अवसर पर ट्रेनों/रेलवे स्टेशनों पर आवागमन के दौरान आतंकी गतिविधियों, असामाजिक/साम्प्रदायिक तत्वों, भीड़ नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से आज दिनांक 01.05.2022 को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर माकॅ ड्रिल की कार्यवाही की गयी ।

आज दिनांक 01.05.2022 को प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हे0कां0 बीरेन्द्र यादव द्वारा थानाध्यक्ष अरविन्द शर्मा को समय 11.16 बजे पूर्वान्ह जरिये मोबाइल मेरे सीयूजी नं0 9454404442 पर सूचित किया गया कि प्लेटफार्म नं0-1 पर फुट ओवरब्रिज के पास यात्री बेन्च पर एक लावारिश संदिग्ध बैग पड़ा है जिसमें विस्फोटक सामग्री होने की सम्भावना है, विस्फोटक के विस्फोट होने की दशा में अत्यधिक जान-माल के खतरा की भी सम्भावना है, इसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना आवश्यक है । इस सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष द्वारा सूचना की गम्भीरता को देखते हुए पूर्व में तैयार एसओपी के दृष्टिगत समय 11.16 जिला नियन्त्रण कक्ष आजमगढ़ को जरिये सीयूजी उक्त सूचना के सम्बन्ध में सूचित करते हुए सम्बन्धित को तत्काल सहायतार्थ रेलवे स्टेशन आजमगढ़ भेजने का अनुरोध किया गया । साथ ही प्र0नि0 आरपीएफ को जरिये सीयूजी सूचित करते हुए शीघ्र घटनास्थल पर अधिकतम बल के साथ पहुंचने के लिए कहा गया । मैं थानाध्यक्ष स्वयं कोर टीम/क्यू0आर0टी0 को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचा । थाना हाजा पर उपस्थित कर्मचारीगण को ब्रीफ करते हुए निर्धारित ड्यूटी प्वाइन्टस पर तैनात कर दिया गया, तत्काल मौके पर उपस्थित आरपीएफ की सहायता से येलो टेप व रस्से से घेरा बनाकर घटनास्थल को संरक्षित कर दिया गया तथा दिये गये सूचना पर जनपदीय पुलिस से 1-निरीक्षक एलआईयू मय टीम समय 11.18 बजे, 2-प्रभारी चौकी मूसेपुर मय हमराह बल समय 11.18 बजे, 3-मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ मय फायर उपकरण मय टीम के समय 11.19 बजे, 4-प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी आजमगढ़ मय हमराह बल समय 11.20 बजे, 5- एम्बूलेन्स मय चिकित्सक की टीम आजमगढ़ समय 11.21 बजे, 6-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ मय हमराह समय 11.29 बजे, 6-डाग स्क्वाड समय 11.35 बजे, 7-ए0एस0चेक टीम समय 11.35 बजे, 8-फारेन्सिक टीम समय 11.36 बजे मौके पर पहुंचे । जनपदीय पुलिस की मदद से उपस्थित यात्रियों को घटनास्थल से सुरक्षित दूर स्थान पर किया गया, किसी तरह की अफवाह न फैले और उपस्थित यात्रीगण को सुरक्षित रखा जा सके इसके लिए एलआईयू टीम द्वारा जनता/यात्रियों के बीच होकर अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया गया । उपस्थित आये डाग स्क्वाड तथा ए0एस0 चेक टीम से बनाये गये घेरा में रखे संदिग्ध बैग को तकनीकी संशाधनों से चेक किया गया । ए0एस0चेक टीम द्वारा प्रशिक्षित तरीके से उक्त संदिग्ध बैग को आवश्यक उपकरणों से विधिवत चेक किया गया तथा समय 11.45 बजे इस आशय का प्रमाण पत्र दिया गया कि संदिग्ध लावारिस बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं है । विस्फोटक सामग्री न होने की दशा में फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार डालकर निषेधात्मक कार्यवाही की गयी, तदोपरान्त बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान, मोटर मिला जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही जा रही है । । इस प्रकार माकॅ ड्रिल की कार्यवाही सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें जीआरपी/आरपीएफ व जनपदीय पुलिस की सभी टीमों का Response Time काफी अच्छा रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਸਕੂਲੀ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਨੈਤਿਕਤਾ ਦਾ ਪੜ੍ਹਾਇਆ ਪਾਠ ਅਤੇ ਦਿੱਤੀ ਚੰਗੇ ਨਾਗਰਿਕ ਬਣਨ ਦੀ ਪ੍ਰੇਰਣਾ</em>

Mon May 2 , 2022
ਫਿ਼ਰੋਜ਼ਪੁਰ, 01 ਮਈ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਸਿਹਤ ਤੇ ਸਿੱੱਖਿਆ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿਚ ਨੈਤਿਕਤਾ ਦਾ ਅਲੋਪ ਹੋਣਾ ਹੀ ਪਰਿਵਾਰ, ਸਕੂਲ, ਸਮਾਜ, ਦੇਸ਼ ਵਿਚ ਵੱਧ ਰਹੀ ਅਰਾਜਕਤਾ, ਸਰੀਰਕ, ਮਾਨਸਿਕ, ਸਮਾਜਿਕ, ਕੁਰੀਤੀਆਂ, ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦੀ ਜੜ੍ਹ। ਇਹ ਵਿਚਾਰ ਸ੍ਰੀ ਪੀ.ਸੀ ਕੁਮਾਰ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਬੱਚਿਆਂ ਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨਾਲ ਵਿਚਾਰ […]

You May Like

advertisement