भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी ओलम्पियड 2020” प्रतियोगी परीक्षा संपन्न


भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी ओलम्पियड 2020” प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया

था जिसमे लाखों छात्रों ने आवेदन कर प्रतिभाग किया था। उक्त प्रतियोगिता मे सर्वोच रैंक प्राप्त 16 छात्रों मे से गोरखपुर की अदीबा क़मर ने अंग्रेजी विषय मे प्रथम स्थान के साथ पुरस्कार स्वरूप लैपटाप जीतकर जनपद का नाम रौशन किया है। सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ ब्रांच उक्त पुरस्कार फादर जोश व सीएससी-एसपीवी के अधिकारियों प्रबंधक अजय चौबे, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर कौशलेंद्र राय जिला प्रबंधक विकास कुमार व अंशुल यादव की उपस्थिती मे प्रदत्त किया गया। जिला समन्वयक विनीत कुमार श्रीवास्तव सीएससी संचालक हामिद आदित्य अंशु श्रीवास्तव मनोज पांडे विजय जयसवाल भी मौजूद थे l
विगत वर्ष कोविड-19 त्रासदी के दौरान ग्रामीण क्षत्रों के बच्चों के पढ़ाई के प्रति लगाव को बनाए रखने तथा प्रतियोगिता की भावना को बनाए रखने को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा सीएससी ओलम्पियड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला प्रबन्धक विकास कुमार सीएससी द्वारा यह बताया गया कि “सीएससी ओलम्पियड 2.0” का आवेदन आरंभ हो चुका है। पंजीकरण हेतु कोई भी छात्र वेबसाईट www.cscolympiad.com अथवा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करा सकता है।

सीएससी ओलम्पियड 2.0 प्रतियोगिता के बारे मे :
• विशेष रूप से कक्षा 3 से कक्षा 12 के लिए बनाया गया है।
• ऑनलाइन सीएससी ओलंपियाड भारत भर में तेजी से वृद्धि करने के लिए।
• वीएलई नेटवर्क और चैनल के माध्यम से छोटे शहरों और गांवों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सीएससी ओलंपियाड द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) है।
• शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के पंजीकरण के माध्यम से देश के हर घर में आम सेवा केंद्र सीएससी के बारे में पहुंच बनाने के लिए।
• स्मॉल टाउन और विलेज के छात्रों के लिए समान अवसर बनाने के लिए, जैसा कि शहरी छात्रों के लिए है।
• लर्निंग आउटकम ग्रेड वाइज छात्रों का परीक्षण करने के लिए एक मंच प्रदान करें।
• छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना पैदा करना और उनका विकास करना।
• जागरूकता पैदा करें और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार करने में मदद करें।
• शैक्षणिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा और तैयारी को लोकप्रिय बनाना।
• सीएससी ओलंपियाड के लिए उपस्थित होने वाले प्रत्येक छात्र को सीएससी ओलंपियाड के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के बीच उसकी व्यक्तिगत रैंकिंग मिलेगी।
• जिला, राज्य, एवं राष्ट्रिय रैंकिंग प्रणाली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुआ कार्यक्रम

Sat Feb 20 , 2021
कन्नौज महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुआ कार्यक्रमजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी जनपद कन्नौज में आज कुर्मी कुलभूषण महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अपना दल यस कन्नौज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई तथा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया […]

You May Like

advertisement