अम्बेडकर नगर: अतिक्रमण हटा लें वरना चलेगा बुलडोजर

अतिक्रमण हटा लें वरना चलेगा बुलडोजर

अंबेडकरनगर
अतिक्रमण को लेकर सरकार के सख्त निर्देश के बाद लंबे समय से जाम के झाम से जूझ रही बसखारी बाजार को भी समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। सोमवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत किछौछा मनोज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय की अगुवाई में टीम ने बसखारी बाजार के विभिन्न मार्गों से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों के साथ चल रहे बुलडोजर को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने अतिक्रमण करने वाले 11 दुकानदारों से 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला।अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह व एसओ श्रीनिवास पांडेय ने टीम के साथ बसखारी बाजार के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। टीम ने इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। अधिशाषी अधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि वह स्वयं ही अपना अतिक्रमण पटरी से हटा लें, अन्यथा टीम बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाएगी।साथ ही रास्तों पर लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए छज्जे व सीढ़ी को चिह्नित करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई। कमेटी को निर्देशित किया कि जल्द रिपोर्ट सौंपी जाए। इसके पश्चात स्थायी व अस्थायी निर्माण को भी हटवाया जाएगा। सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाने के इस अभियान की खबर से आम नागरिकों में खुशी का माहौल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: 204 तदर्थ शिक्षकों की नौकरी पर संकट

Tue May 24 , 2022
204 तदर्थ शिक्षकों की नौकरी पर संकट अंबेडकरनगरजिले के 60 माध्यमिक विद्यालयों में तैनात 204 तदर्थ शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। शासन के निर्देश के बाद इन शिक्षकों के मई से वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इस निर्णय से तदर्थ शिक्षकों व […]

You May Like

advertisement